
बीकानेर
लूणकरणसर के एक युवक ने यहां बंगला नगर में रहने वाली महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। बाद में कपड़े उतारकर उसकी फोटो खींच ली और वीडियो क्लिप बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पिछले सप्ताह युवक ने उसे किसी बहाने से लूणकरणसर बुला लिया। पीडि़ता वहां पहुंची, तो उसने अपने एक और दोस्त को भी बुला लिया। बाद में सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
महिला ने नया शहर थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने पुलिस को बताया कि वार्ड नं.1, एचपी गैस गोदाम व झीझा मार्बल फैक्ट्री के पीछे रहने वाला नवरतन जांगिड़ उसके घर आता-जाता रहता था। एक दिन नवरतन कोल्ड ड्रिंक लेकर आया, जिसमें नशीला पदार्थ मिलाया हुआ था।
उसके बाद नवरतन ब्लैकमेल कर कई बार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। एक दिन नवरतन पीडि़ता को यह कहकर लूणकरणसर ले गया कि उसके बेटे के लिए एक अच्छी लड़की देखी है और उसकी सगाई करवा दी जाएगी। लूणकरणसर में नवरतन का दोस्त कुंदन खाती मिला। वहां दोनों उसे सुनसान जगह पर ले गए, जहां उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।