शिक्षा विभाग- राष्ट्रीय शिक्षा नीति को देकर आमुखीकरण प्रशिक्षण का शिड्यूल जारी

बीकानेर/ केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रभावी क्रियान्वयन हेतु संभाग वार शिक्षा अधिकारियों का आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शिक्षा निदेशालय द्वारा शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल आईएएस में इस संबंध में प्रदेश सभी संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा एवं सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक को दिशा निर्देश जारी किया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभाव क्रियान्वयन हेतु सभी संभाग जिला तथा ब्लॉक स्तर के अधिकारियों /शिक्षकों को आमुखीकरण प्रशिक्षण कराया जाना है।

इसके अंतर्गत सभी संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक एवं प्रारंभिक डाइट अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में कार्यरत सभी उपनिदेशक जिला शिक्षा अधिकारी तथा प्रधानाचार्य स्तर के अधिकारियों का वर्चुअल माध्यम से आमुखीकरण किया जाएगा।

 

आमुखीकरण प्रशिक्षण का शेड्यूल इस प्रकार है

 

चूरू संभाग के चूरू झुंझुनू सीकर 129 संभागी तथा भरतपुर संभाग के भरतपुर धौलपुर सवाई माधोपुर और करौली के 160 संभागी 14 जुलाई को उदयपुर संभाग के उदयपुर बांसवाड़ा डूंगरपुर प्रतापगढ़ राजसमंद चित्तौड़गढ़ के 266 संभागी 15 जुलाई को जोधपुर संभाग के जोधपुर जैसलमेर बाड़मेर के 171 संभागी तथा बीकानेर संभाग के बीकानेर श्री गंगानगर हनुमानगढ़ के 129 संभागी 18 जुलाई को अजमेर संभाग के अजमेर नागौर टोंक के 284 संभागी 19 जुलाई को कोटा संभाग के कोटा झालावाड़ बांरा बूंदी और पाली सिरोही जालौर के 286संभागी 20 जुलाई को तथा जयपुर संभाग के जयपुर दोसा अलवर के 98 संभाजी 21 जुलाई को होगा ।