शिक्षा विभाग– REET लेवल -1 , खिलाड़ी कोटे से दस्तावेजो का सत्यापन ,254 अभ्यर्थियों का चयन

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

बीकानेर /राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 लेवल वन में नॉन टीएसपी के 11500 पदों पर होने वाली भर्ती में 127 पद उत्कृष्ट खिलाड़ियों के कोटे के हैं। इन पदों को भरने के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने दोगुने कटऑफ में प्रदेश के 254 उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन किया है।

जिनके दस्तावेजों की जांच डीईओ प्रारंभिक बीकानेर के कार्यालय में 3 से 6 अप्रैल तक होगी।

प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उधर, पीएसपीओ नॉन टीएसपी के 15500 पदों पर शॉर्ट लिस्टेड किए गए 30733 कैंडिडेट के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम 31 मार्च को फाइनल हो गया है।

उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटे के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच का काम पूरा होने के बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग फाइनल मेरिट जारी करेगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 254 उत्कृष्ट खिलाड़ियों में पात्र अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए चयनित किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम