शिक्षा विभाग – राजस्थान में प्रधानाध्यापक व वरिष्ठ शिक्षकों के इतने पद होंगे प्रतिहारित

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

बीकानेर/ राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के सभी सेकेंडरी स्कूलों को हायर सेकेंडरी में क्रमोन्नत करने के आदेश के बाद प्रधानाध्यापकों और वरिष्ठ अध्यापकों के कितने पद प्रतिहारी होंगे तथा प्रिंसिपल और व्याख्याताओं के कितने पद की जरूरत होगी इसको लेकर एक पत्र शिक्षा निदेशक कानाराम (आईएएस) ने आज शिक्षा विभाग (ग्रुप 1) को लिखा है ।

शिक्षा निदेशक कानाराम (आईएएस) ने शासन उप सचिव प्रथम शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग को लिखें पत्र के अनुसार के मुख्यमंत्री के बजट घोषणा और कार्यालय अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा भाषा पुस्तकालय पंचायती राज प्रारंभिक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा विभाग राजस्थान जयपुर के पत्र क्रमांक का हवाला देते हुए कि राज्य के 3828 सेकेंडरी स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में क्रमोन्नत करने पर 3433 प्रिंसिपल की जरूरत होगी तथा 3433 प्रधानाध्यापक के पद और 3433 वरिष्ठ अध्यापकों के पद समाप्त करने होंगे तथा 10299 व्याख्याताओं के पद और 3433 अध्यापक लेवल -2 की जरूरत होगी ।

इसी तरह 395 बालिका माध्यमिक विद्यालय को बालिका सीनियर माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने पर 395 प्रिंसिपल की जरूरत होगी जबकि 395 प्रधानाध्यापक और 395 ही वरिष्ठ अध्यापकों के पद समाप्त करने होंगे तथा 1185 व्याख्याताओं और अध्यापक लेवल- 2 के 395 पदों की जरूरत होगी ।

निदेशक कानाराम (आईएएस) ने बताया की इस पत्र के माध्यम से शासकीय स्वीकृति एवं यथोचित कार्यवाही हेतु लिखा है ।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम