शिक्षा विभाग – गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ,समय पर भर्तियों पर फोकस, कार्य मे शिथिलता व शिकायत बर्दाश्त नहीं – निदेशक अग्रवाल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
फाइल फोटो -टोंक कलक्टर गौरव अग्रवाल

बीकानेर/ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के नवनियुक्त निदेशक गौरव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में सरकार की मंशानुसार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले तथा समय पर भर्तियां हो यह उनकी प्राथमिकता रहेगी तथा कार्य के प्रति शिथिलता और शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने दैनिक रिपोर्टर डॉट कॉम के सीईओ वरिष्ठ पत्रकार डाॅ.
चेतन ठठेरा से आज विशेष बातचीत के दौरान यह बात कही निदेशक गौरव अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में संचालित महात्मा गांधी विद्यालय(अंग्रेजी माध्यम) खोलने और उन्हें व्यवस्थित संचालित करने पर उनका फोकस रहेगा । इसी के साथ प्रदेश के सभी राजकीय विद्यालयों में सरकार की मंशानुसार अध्ययनरत विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले यह उनकी प्राथमिकता होगी इसके अलावा सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में की जा रही भर्तियां समय पर हो और सरकार की मंशा के अनुसार विभाग में शिक्षकों ,कार्मिकों की कमी पूरी इस पर भी उनका फोकस रहेगा।

निदेशक अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में विद्यालयों में बढ रही यौन उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर सरकार और विभाग द्वारा पूर्व में जारी की गई गाइडलाइन और दिशानिर्देशों को सख्ती से पालना कराई जाकर लागू किया जाएगा। विद्यालयों में और विभाग में कार्य के प्रति शिथिलता और शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

निदेशक अग्रवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि विभाग में संस्था प्रधान, शिक्षक या कार्मिक के खिलाफ 16 सीसी या 17 सीसी तथा अन्य शिकायतन विभागीय जांच चल रही है और उस कार्मिक के कारण विभागीय जांच अगर प्रभावित होने की शिकायत या बात संज्ञान में आती है तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम