शिक्षा विभाग – नए शैक्षणिक सत्र से राजस्थान में सरकारी स्कूलों में कई नवाचार, बैठक 10 को

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

बीकानेर/ राजस्थान में नए शैक्षिक सत्र 2022-23 से सरकारी स्कूलों में कई नवाचार देखने को मिलेंगे इसके लिए शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने कवायत कर ली है और इस संबंध में 10 जून को होने वाली बैठक में मंथन किया जाकर अंतिम रूप दिया जाएगा।

शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल आईएएस में बातचीत में बताया कि आगामी शैक्षणिक सत्र 2022-23 से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कुछ नए नवाचार किए जाएंगे इनमें प्रमुख रूप से विद्यार्थियों का शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति की जाएगी इससे फर्जी नामांकन पर जहां रोक लगेगी।

इसके साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में जारी होने वाले डिजिटल परीक्षा परिणाम मार्कशीट की तरह ही अन्य कक्षाओं के बी परीक्षा परिणाम और बातचीत डिजिटल किए जाएंगे  कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक व्यवसायिक शिक्षा प्रारंभ करने शिक्षकों को कंप्यूटर प्रशिक्षण देने सहित कई ऐसे नवाचार हैं जो लागू किए जाएंगे।

निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में 26 बिंदुओं से एकाएक एजेंडा तैयार किया गया है जिसको लेकर शिक्षा सचिव एसीएस पीके गोयल की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 10 जून को बैठक आयोजित की गई है।

इस बैठक में इन नवाचार सहित सभी बिंदुओं पर मंथन क्या जाकर अंतिम रूप दिया जाएगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम