शिक्षा विभाग- स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिताओं को लेकर शिक्षा निदेशक ने जारी किए यह निर्देश

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

बीकानेर/ प्रदेश के सरकारी स्कूलों में हर साल होने वाली विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं को लेकर शिक्षा निदेशालय से शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल आईएएस में यह दिशानिर्देश जारी किए हैं।

 

निदेशक गौरव अग्रवाल ने जारी की थी संदेशों में बताएं कि राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक 2022 खेलों के आयोजन की तिथियां विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन के समानांतर होने के कारण विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए जारी 5 अगस्त 2022 का आदेश तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है उक्त खेलों के आयोजन हेतु तिथियों का पुनर निर्धारण पर आदेश यथा समय पृथक से जारी किया जाएगा ।

खुर्द- बुर्द होती वक्फ संपत्तियों पर वक्फ कॉन्फ्रेंस आज

जयपुर। औकाफ संपत्तियों के रख-रखाव और इनके इस्तेमाल को लेकर 14 अगस्त, रविवार को सुबह 10 बजे कर्बला स्थित हज हाउस में वक्फ कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें खुर्द-बुर्द होती वक्फ संपत्तियों एवं इनके सही इस्तेमाल पर विस्तार से चर्चा कर कार्य योजना तैयार की जाएगी।
कांफ्रेंस के कोआर्डिनेटर खालिद मंजूर ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ के चेयरमैन डॉ. खानू खान बुधवाली, एडवोकेट तथा विशिष्ट अतिथि राजस्थान हज कमेटी के चेयरमैन एवं विधायक अमीन कागजी होंगे तथा अध्यक्षता ऑल इंडिया तंजीम-ए-मिल्लत के चेयरमैन हाफिज मंजूर अली खान करेंगे। कॉन्फ्रेंस में औकाफ से जुड़े कौमों- मिल्लत के वरिष्ठजन शामिल होंगे। ये सभी अपने इजहारे ख्याल करने के साथ ही औकाफ संपत्तियों के रख-रखाव तथा उनके इस्तेमाल पर कार्य योजना को अंतिम रूप देंगे।
ऑल इंडिया तंजीम-ए-मिल्लत की ओर से आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े वरिष्ठजन भी शामिल होंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम