शिक्षा विभाग – निदेशक का फरमान , नही दी रोजाना सूचना तो संस्था प्रधान जिम्मेदार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

बीकानेर/ शिक्षा विभाग में व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए शिक्षा निदेशालय शिक्षा निदेशक कानाराम आईएएस लगातार कोशिश कर रहे हैं और इसी कड़ी में उन्होंने एक और फरमान जारी किया है कि शाला दर्पण पोर्टल पर अगर रोजाना सूचना नहीं अपलोड की जाती है तो संस्था प्रधान जिम्मेदार होंगे इस संबंध में शिक्षा निदेशक ने सभी संभागीय संयुक्त निदेशक और सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों तथा जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक और सभी सीबीईओ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर निर्देशित किया है।

बेशक कानाराम आईएएस ने जारी की आदेश के तहत शाला दर्पण पोर्टल पर ऑफिस व विद्यालय लॉगिन से दैनिक स्टाफ उपस्थित विद्यालय लॉगिन पर दैनिक विद्यार्थी उपस्थिति लिपस्टिक की जा रही है और इस संबंध में शिथिलता बरतने की शिकायतें मिलने पर निदेशालय द्वारा कई बार सुमन पत्र भी जारी किए गए हैं लेकिन इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।

इस पर सभी संस्था प्रधानों और कार्य अध्यक्षों को पुनः निर्देशित किया जाता है कि दैनिक स्टाफ उपस्थिति व विद्यार्थी उपस्थिति की प्रविष्टि प्रतिदिन शाला दर्पण पर कराना सुनिश्चित करें और यह कार्य 31 मार्च तक आवश्यक रूप से शत-प्रतिशत वह होना चाहिए अगर इस में सफलता पाई जाती है तो संबंधित संस्था प्रधान के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम