शिक्षा विभाग- राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम का शुभारंभ 11 को करेंगे CM गहलोत, निदेशक ने जारी किए निर्देश, क्या

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

बीकानेर/ शिक्षा विभाग द्वारा युवा शिक्षा निदेशक द्वारा शिक्षा में नवाचार के लिए भाग्य उच्च अधिकारियों के साथ मंथन के बाद एक नवाचार किया है इसे नाम दिया गया है राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम और इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 11 जुलाई को वर्चुअल शुभारंभ करेंगे इस कार्यक्रम में किस-किस अधिकारियों को शामिल होना है इसको लेकर शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इस आदेश जारी किए हैं।

 

शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल आईएएस ने बताया कि नवाचार कार्यक्रम राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम मैं कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को रिमेडियेशन हेतु आरंभ किया जा रहा है इस कार्यक्रम का वर्तमान एवं फील्ड ओरियंटेशन कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 11 जुलाई को करेंगे इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला शिक्षा राज्यमंत्री तथा मुख्य सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा भी उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा इसका प्रथम चरण 11:00 बजे से11.50 बजे तक कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन समारोह तथा द्वितीय चरण 11.50बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा।

 

शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल आईएएस ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला स्तर पर DOIT केबीसी केंद्र में समस्त जिला कलेक्टर कार्यक्रम के प्रथम चरण में उपस्थित रहेंगे तथा समस्त संभागीय आयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रदेश जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा ब्लॉक स्तर पर DOIT के वी सी केन्द्र मे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कारण आरती आदि।

पंचायत मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र पर स्थित विश्व केंद्र में समस्त पीईईओ एवं परी क्षेत्र के सभी विद्यालयों के संस्था प्रधान विद्यालय में यूट्यूब लाइव प्रसारण आईटीसी लैब स्मार्ट टीवी त्यागी द्वारा सभी शिक्षक गण युटुब लाइव के लिंग से जुड़ेंगे शिक्षक यह भी सुनिश्चित करेंगे कि लिंक प्राप्त होते ही सभी स्माइल ग्रुप में भी साझा करेंगे जिन विद्यालयों में आईटीसी लेब है वहां पर लेब के माध्यम से शिक्षक गण तथा विद्यार्थी यूट्यूब लाइव के लिंक से जुड़ेंगे

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण इस तरह होगा

जिला में ब्लाक मुख्यालयों पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग सेटअप के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर राजीव गांधी सेवा केंद्र व ई मित्र प्लस मशीनयू,ट्यूब चैनल,Facebook,W ebcast पर किया जाएगा।शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने निर्देशित किया है कि सभी पीईईओ/ संस्था प्रधान उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा जिन विद्यालयों में इसका प्रसारण विद्यालय में किया जाना है उनकी जांच हो इंटरनेट कनेक्टिविटी की जांच 9 जुलाई से पूर्व कर लें ताकि प्रसारण के समय में रुकावट नहीं हो।

तथा प्रत्येक संभागीय संयुक्त निदेशक राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम जिला स्तर ब्लॉक किस तरह अधिकारियों पंचायत मुख्यालय एवं विद्यालयों में पी ई ई ओ शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की भागीदारी के 10 छायाचित्र [email protected] ई-मेल पर दोपहर 3:00 बजे तक उपलब्ध कराएंगे

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम