शिक्षा विभाग – सीनियर सैकेंडरी क्रमोन्नत के नियम बदले,क्या जानें , अब दूर गांव नही जाना पड़ेगा

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

बीकानेर / राजस्थान सरकार ने दूरस्थ गांव तक सबको उच्च शिक्षा मिले इसके लिए नियमो मे शिथिलता देते हुए बदलाव किया है इससे अब उच्च प्राथमिक विद्यालय से सीधे ही सीनियर हायर सैकेंडरी मे क्रमोन्नत हो सकेंगे साथ ही और भी बदलाव है । इन बदलाव से राज्य में उच्च माध्यमिक स्कूलों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और विद्यार्थियों को दूसरे गांवों के बजाय खुद के गांव में पढ़ने का अवसर मिलेगा।

सरकार की मंशा और निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने क्रमोन्नति नियमों में बदलाव करते हुए महज डेढ़ हजार आबादी वाले गांवों में ही उच्च माध्यमिक स्कूल खोलने का निर्णय किया है।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार रेगिस्तानी, नदी, नाले, मेवात तथा जनजाति एरिया के ऐसे उच्च प्राथमिक स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी में क्रमोन्नत किया जा सकेगा, जहां 8 वीं कक्षा में कम से कम 20 विद्यार्थी होने चाहिए बालिका स्कूल खोलने के लिए 8 वीं कक्षा में 20 लड़कियों के साथ ही गांव की आबादी डेढ़ हजार होनी चाहिए।

हालांकि ये शर्त भी लगाई गई है कि तीन किलोमीटर एरिया में कोई दूसरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल नहीं होना चाहिए। अगर किसी गांव के तीन किलोमीटर एरिया के दूसरे गांव में ही सीनियर सेकेंडरी स्कूल है तो वहां स्कूल नहीं खोले जाएंगे।

अब यह भी

पहले प्रदेश में सेकेंडरी से सीनियर सेकेंडरी स्कूल क्रमोन्नत होते थे लेकिन अब नियमों में बदलाव हो गया है। अपर प्राइमरी को ही सीधे सीनियर सेकेंडरी में क्रमोन्नत किया जाएगा। क्योंकि सरकार ने अब सेकेंडरी स्कूल बंद कर दिए है । पिछले दिनों सरकार ने सभी सेकेंडरी स्कूल को सीनियर सेकेंडरी में क्रमोन्नत कर दिया।

अब नए स्कूल भी सीधे सीनियर सेकेंडरी में क्रमोन्नत होंगे, हालांकि क यहां धीरे धीरे बढ़ेगी। पहले नौंवी शुरू होगी, फिर दसवीं और इसी तरह अगले साल ग्यारहवीं व फिर बारहवीं। चार साल में स्कूल पूरी तरह सीनियर सेकेंडरी हो जाएगी। इसी तरह जो स्कूल अभी सैकंडरी से सीनियर सेकेंडरी में प्रमोट हुए हैं, वहां भी पहले साल 11 वीं कक्षाएं शुरू हो रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम