शिक्षा विभाग – 5वीं और 8वीं बोर्ड का परिणाम इस सप्ताह

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

बीकानेर/ राजस्थान कक्षा 8 वी और कक्षा पांचवी बोर्ड की परीक्षा मैं बैठे प्रदेश के करीब 27 लाख विद्यार्थियों इंतजार की घड़ियां अब समाप्त होने वाली है विभाग द्वारा पांचवी और आठवीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम इस सप्ताह मे घोषित करेगा।

शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल (आईएएस) में दैनिक रिपोर्टर्स डॉट कॉम के सी ई ओ वरिष्ठ पत्रकार चेतन ठठेरा को बातचीत ने बताया कि कक्षा। 5वीं और 8 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम करीब तैयार हो चुका है और अगले सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षाएं देरी से हुई इस कारण परीक्षा परिणाम जारी करने में कुछ देरी हुई है।

परिणाम इस तरह और ऐसे देखे

राजस्थान बोर्ड 8वीं कक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया जाएगा। इसके अलावा, नतीजे rajresults.nic.in पर भी जारी किए जा सकते हैं।

आरबीएसई 8वीं परिणाम 2022 की जांच करने के लिए विद्यार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।

राजस्थान 8वीं रिजल्ट ऐसे करें चेक
राजस्थान 8वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर कक्षा 5 और कक्षा 8 के परिणाम लिंक प्रदर्शित होंगे। इस पर क्लिक करें। अब रोल नंबर और या अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें। इसके बाद, मार्कशीट जमा करें और देखें।
आरबीएसई ने राज्य में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 17 अप्रैल से 17 मई तक आयोजित की थी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम