बीकानेर में भूकंप के झटके, जानमाल का नुकसान नहीं लेकिन सहमे लोग

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Bikaner News। राजस्थान के बीकानेर में बुधवार अलसुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि जब भूकम्प के झटके लगे उस समय सुबह पांच बजकर चौबीस मिनिट पर अधिकतर लोग सो रहे थे, लेकिन जैसे ही नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी द्वारा सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गयी तब पता लगा और लोग थोड़े सहम से गये।

जानकारी के अनुसार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गयी है। जिसका केंद्र बीकानेर से 343 किमी पश्चिम-उत्तर पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। अभी तक सूचना मिली है कि किसी तरह का कोई जान माल नुकसान नहीं हुआ है।

मौसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम के अनुसार राजस्थान के बीकानेर और जैसलमेर समेत सीमावर्ती इलाकों में हल्के रूप में भूकम्प के झटके महसूस किए गए, इससे किसी तरह का नुकसान होने की सूचना नहीं है। भूकम्प के बारे में सुनने के बाद लोगों में घबराहट हुई।

सब एक दूसरे को फोन कॉल करके झटके महसूस की रिपोर्ट लेने लगे। वहीं जिले के सीमाई ग्रामीण इलाकों बज्जू, खाजूवाला में भी झटके की सूचना है लेकिन किसी नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम