दो डंपर भिडे एक की मौत

Bikaner News। बीकानेर जिले के नापासर थाना क्षेत्र के गुसांईसर के पास रविवार को दो डंपरो की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर नापासर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को निकालकर पीबीएम अस्पताल भिजवाया, जहां वह उपचाराधीन है।

नापासर एसएचओ जगदीश पाण्ढार ने बताया कि गुसांईसर के पास दो डंपरो में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। एक डम्पर में बजरी भरी हुई जबकि दूसरा खाली था। हादसे में जयसिंहदेसर मगरा निवासी 40 वर्षीय अर्जुनराम पुत्र भंवरलाल की मौत हो गई। वहीं नौरंगदेसर निवासी कालूराम पुत्र गोपीराम गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर एसएचओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे में दोनों डम्पर के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।