‘देश में आएगी दूसरी कृषि क्रांति, कृषक उत्पादक संघ बनाकर खेती और व्यापार करें’

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read
Bikaner News । राजस्थान का पहला दो दिवसीय वर्चुअल किसान मेला मंगलवार को संभाग मुख्यालय बीकानेर पर शुरू हुआ। मेले के लिए 9 राज्यों के लगभग ढाई हजार किसानों ने पंजीकरण करवाया। इसे विश्वविद्यालय के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित किया गया।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक (प्रसार शिक्षा) प्रो. ए. के. सिंह थे। उन्होंने कहा कि प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन से ही देश में दूसरी कृषि क्रांति आएगी। केन्द्र सरकार द्वारा भी इसे लेकर गंभीर है। सरकार द्वारा देशभर में 1 लाख माइक्रो प्रोसेसिंग इकाईयां स्थापित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि किसानों को चाहिए कि वे कृषक उत्पादक संघ बनाकर इसके माध्यम से खेती और व्यापार करें। इससे उन्हें अधिक मुनाफा होगा। प्रो सिंह ने कहा कि गांवों से शहरों की पलायन कर रहे युवा एक बार फिर कृषि की ओर लौटें। कृषि विश्वविद्यालयों और कृषि विज्ञान केन्द्रों से तकनीकी ज्ञान हासिल करें तथा इनका लाभ उठाएं। किसानों के अथक प्रयासों से उत्पादन में वृद्धि हुई है, लेकिन इनका रखरखाव आज भी चुनौती है। अधिक उत्पादन होने के कारण उनका उचित भाव भी नहीं मिल पाता। ऐसे में भी प्रसंस्करण की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है।
अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो आर.पी. सिंह ने कहा कि किसान, देश की अर्थव्यवस्था की धुरी हैं। किसान सशक्त और समृद्ध होंगे तो देश सम्पन्न हो सकेगा। इसके मद्देनजर कृषि विश्वविद्यालय द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों का वर्चुअल मेला इसी श्रृंखला की कड़ी है। इसके माध्यम से किसानों को घर बैठे विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिलेगा।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में बोलते हुए अटारी-जोधपुर के निदेशक प्रो एस के सिंह ने कहा कि समय के साथ कृषि के तरीकों में बदलाव आया है। किसानों को इन्हें समझना होगा। पशुपालन के साथ उद्यानिकी को अपनाने पर भी उन्होंने जोर दिया तथा कहा कि राजस्थान में बाजरा, सरसों, जीरा, मेहंदी, ईसबगोल, सौंफ जैसी फसलों की खेती बहुतायत में होती है। किन्नू, खजूर और बेर उत्पादन क्षेत्र में भी इजाफा हुआ है। इससे किसानों का लाभ बढ़ा है।
 पहले दिन के तकनीकी सत्रों में नमी संरक्षण एवं फसल उत्पादन विषय पर अनुसंधान निदेशक डॉ पी एस शेखावत त्था उन्नत पशुपालन विषय पर पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के डॉ त्रिभुवन शर्मा ने अपनी बात रखी। विश्वविद्यालय द्वारा कुलपति सचिवालय, प्रसार शिक्षा निदेशालय, गृह विज्ञान महाविद्यालय के अलावा छह जिलों के सात कृषि विज्ञान केन्द्रों में मेले को लाइव देखने की व्यवस्था की गई।
विशेषाधिकारी इंजी विपिन लढ्ढा ने बताया कि मेले के दूसरे दिन चौधरी चरण सिंह जयंती के अवसर पर दोपहर 12 बजे से किसान दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से प्रकाशित कृषि कलैण्डर-2021, मेले की ई.स्मारिका तथा चोखी खेती के नए अंक का ई.विमोचन किया जाएगा। इसके बाद पॉलिहाउस में टमाटर और खीरा उत्पादन की वैज्ञानिक तकनीक, कृषि उद्यमी के लिए चुनौतियां और संभावनाएं, रबी फसलों के प्रमुख कीट एवं समन्वित कीट प्रबंधन तथा फसलों की प्रमुख व्याधियां एवं समन्वित रोग प्रबंधन विषय पर देश के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे। मेले का समापन दोपहर 3:10 बजे होगा।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम