भाजपा विधायक सिद्धीकुमारी ने बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन को हरिद्वार तक चलाने की मांग की

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
Bikaner news । बीकानेर (पूर्व) से भाजपा विधायक सिद्धीकुमारी ने 14 जनवरी-2021 से उत्तराखण्ड राज्य के हरिद्वार में कुंभ मेले के मद्देनजर बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन को हरिद्वार तक विस्तार करने के लिए रेलमंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र लिखा है।
 
पत्र में बताया गया है कि कुंभ महापर्व-2021 का आयोजन हरिद्वार में होना है जिसमें स्नान पर्व की तिथियां मकर सक्रांति, अमावस्या, पूर्णिमा सहित अनेक तिथियों पर प्रमुख स्नान होंगे जिसका एक आध्यात्मिक महत्व भी है। इसी के मद्देनजर ट्रेन संख्या 02458 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन को हरिद्वार तक विस्तार करने की जरुरत महसूस की जा रही है। वर्तमान में बीकानेर से हरिद्वार के लिए एक भी ट्रेन नहीं है और चूंकि यह शहर एक धर्मनगरी कहलाता है, यहां से ही नहीं बल्कि रास्ते मेें पडऩे वाले नापासर, सूडसर, श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, रेवाड़ी, गुरुग्राम के लोगों को भी हरिद्वार जाने के लिए एक ट्रेन मिल जाएगी। चूंकि यह ट्रेन प्रतिदिन रात्रि साढ़े दस बजे रवाना होकर सुबह 5:55 पर दिल्ली पहुंचती है और यही ट्रेन संख्या 02457 बनकर रात्रि में 11:35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:25 पर बीकानेर आती है।
इस बीच ट्रेन के दिल्ली पहुंचने और पुन: बीकानेर के लिए रवानगी के बीच का समय लगभग साढ़े 17 घण्टे बचता है तो इस दौरान ट्रेन हरिद्वार जाकर आ सकती और वैसे भी दिल्ली से हरिद्वार का सफर लगभग (दस घण्टे) पांच घण्टे आना व पांच घण्टे जाना पड़ता है जबकि बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन के पास 17 घण्टे 30 मिनट का समय है और इस दौरान बीकानेर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन हरिद्वार जाकर वापिस उसी दिन आकर रात्रि में बीकानेर के लिए रवाना हो सकती है और ट्रेन को चूरू-रेवाड़ी खण्ड के स्टेशनों की ओर से रेवेन्यू भी मिल सकेगी और लोगों को फायदा भी होगा। भाजपा विधायक सिद्धीकुमारी ने रेल मंत्रालय से इस सुझाव और जनभावना की मांग को देखते हुए आशा व्यक्त की कि उनकी यह मांग-सुझाव पर मंत्रालय गौर फरमाएगा और लोगों को हरिद्वार के लिए ट्रेन भी मिल जाएगी। 
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम