बीकानेर में लगा 2000 ऑक्सीजन सिलेंडर क्षमता वाला टैंक

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo

Bikaner News। राजस्थान के बीकानेर में दिन-प्रतिदिन कोविड संक्रमित रोगियों के आंकड़े में लगातार राहतकारी गिरावट देखी जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.मीना द्वारा मंगलवार को जारी की गयी रिपोर्ट में 32 कोरोना संक्रमित पाए गए। इसमें भी बीकानेर शहरी परकोटा और आस-पास के इलाके में अब ग्राफ  काफी नीचे आया है। इन सबके बीच वर्तमान में बम्पर शादियां, पंचायत चुनाव भी चल रहे हैं और संसाधन बढ़ाने की कवायद भी प्रशासन द्वारा तेज की हुई है। बार-बार आ रही ऑक्सीजन की दिक्कतें अब नहीं होंगी, इसलिए पीबीएम अस्पताल परिसर में 2000 ऑक्सीजन सिलेंडर क्षमता वाला टैंक लगा दिया गया है। इस टैंक में हरियाणा से आ रहे गैस टैंकर सीधे खाली हो सकेंगे।
स्थानीय वितरकों के जरिये दो हजार सिलैंडर भरवाए जा रहे हैं। ऐसे में हर वक्त लगभग 4000 सिलैंडर ऑक्सीजन की उपलब्धता बनी रह सकती है। पीबीएम के सभी मेडिसिन वार्डों को पाइप लाइन से जोडऩे के बाद 400 ऑक्सीजन बैड भी बढ़ गए हैं। ऐसे में सिर्फ  कोविड ही नहीं किसी भी तरह के भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत के लिए किसी वार्ड से शिफ्ट नहीं करना पड़ेगा।
उधर कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में पॉजिटिव रोगियों की संख्या में कमी आई है और मृत्यु दर मेें भी कमी आई है, उसे बनाए रखने के लिए प्रशासनिक एवं चिकित्सक समन्वय के साथ कार्य करें ऐसे निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोग घर में ही रहें यह सुनिश्चित करवाया जा रहा है। एरिया मजिस्ट्रेट और बीट कॉनिस्टेबल इसकी कड़ाई से पालना करवाएं। नई गाइड लाइन के अनुसार बीट कॉनिस्टेबल की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ गई है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम