बीकानेर में कोरोना ने फैलायी दहशत, रिकॉर्ड-तोड़ 617 पॉजिटिव के बाद कुल आंकड़ा 12735 पहुंचा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo

Bikaner News।  बीकानेर में रविवार को कोरोना ने फिर दहशत फैलायी है। एक साथ 617 संक्रमित बीकानेर में आकर नया रिकॉर्ड बना दिया है। जिले में कुल 613 पॉजिटिव और 4 बाहर के मरीज मिले है। बीकानेर में यह तो वह आंकड़ा है जो लोगों ने जांचें करवाई है तथा उनकी रिपोर्ट आई है। आम चर्चा यह है कि लोग कोरोना के नाम से इस कदर भयाक्रांत है कि बुखार व खांसी होते ही स्वयं घर पर ही रुक जाते हैं, और निकलते ही नहीं। जांच नहीं करवाते और आयुर्वेदिक और एलोपैथिक दवाईयां स्वयं ही लेनी शुरू कर देते है। यहां डर यह है कि कहीं नीम, हकीम खतरे-जान वाली स्थिति न बन जाए। 


अब तो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भी आम जनता से इस तरह के लक्षण दिखाई देने पर कहने लगा है कि आप एकांतवास (क्वारंटाइन) जो जाईए और दवा ले लें। जो लोग पॉजिटिव आ जाते है। उनकी भी 10 दिन बाद जांच की जरुरत नहीं है। आप सावधानी रखे यह कहा जा रहा है। इस स्थिति में कोरोना संक्रमण नहीं फैलेगा तो क्या होगा? संक्रमण के हाल यही रहे तो एक दिन पूरा शहर कोरोना के गिरफ्त में आ जाएगा। शहर के हाल यह है कि कलक्टर नमित मेहता, एडीएम सिटी सुनीता चौधरी, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस.एस.राठौड़ भी कोरोना संक्रमित है। उधर सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीना का कहना है कि चिकित्सा विभाग चुस्त-दुरुस्त है, लोगों से मास्क लगाने के लिए समय-समय पर प्रेरित किया जा रहा है। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम