बीकानेर में चिकित्सा विभाग की बड़ी कार्रवाई के बाद अब तक सौ से ज्यादा छापे

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Bikaner News। राजस्थान में बीकानेर के फड़बाजार में चिकित्सा विभाग की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए घी व तेल के एक गोदाम से सैम्पल लिए है।

 
सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीना ने बताया कि फड़बाजार में तेल व घी के एक प्रतिष्ठान पर मिलावटी सामान बिकने की शिकायत मिली थी। इसी आधार पर इस प्रतिष्ठान पर पहुंचकर वहां से सेम्पल लिए गए। घी व तेल दोनों की जांच करवाई जायेगीए जिसमें गड़बड़ी होने पर कार्रवाई होगी। डॉ मीणा ने बताया कि फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि तेल व घी में कोई गड़बड़ है, जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। इसके बाद ही संबंधित के खिलाफ  कार्रवाई की जायेगी। जानकारी के अनुसार बीकानेर में इस अभियान के तहत अब तक सौ से अधिक प्रतिष्ठानों पर चिकित्सा विभाग कार्रवाई कर चुका है। इसमें सवा सौ से अधिक सेम्पल लिए गए हैंं। साथ ही एफएसएल को चालीस सेम्पल दिए गए हैं। इनमें से किसी की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि दीपावली के बाद ही सेम्पल की रिपोर्ट आयेगी। जिसके बाद आगे कार्रवाई होगी।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम