बीकानेर में अनोखे ‘ऑक्सीजन बैंक’ की स्थापना, जो देगा समाज में सकारात्मक संदेश

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo

Bikaner News। राजस्थान के बीकानेर संभाग मुख्यालय पर एक ऐसे अनोखे बैंक की स्थापना की गयी है जो समाज में एक सकारात्मक संदेश देगा। अभी तक आपने वर्ल्ड बैंक, रिजर्व बैंक, स्टेट बैंक या ब्लड बैंक के बारे में सुना होगा लेकिन विश्वव्यापी महामारी कोरोना के इस आपदाकाल में लोगों को बेशकीमती मदद देने के लिए ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की गयी है। शहर के जाने-माने भामाशाह व यूआईटी के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका ने यह एक अनूठी पहल की है। जिसके तहत जरूरतमंद लोगों को निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाएंगे जाएंगे।

 
भीनासर में स्थित इस ऑक्सीजन बैंक की मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ [आरएसएस] के विभाग प्रचारक प्रशांत ने विधिवत शुरुआत की। रांका ने बताया कि समाचार पत्रों और लोगों के माध्यम से लगातार जानकारी मिल रही थी कि ऑक्सीजन सिलेंडर के अभाव की वजह से कोविड संक्रमित रोगियों की मौत हो रही है। ऑक्सीजन की इस कमी को देखते हुए रामलाल सूरजदेवी रांका ट्रस्ट ने यहां ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक की स्थापना करने का विचार किया और उसे अमलीजामा पहनाया।
उन्होंने बताया कि इस बैंक के माध्यम से प्रथम चरण के तहत करीब 200 जरुरतमंद लोगों को नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाएंगे। महावीर रांका ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम वह संसाधन उपलब्ध करवा रहे हैं जो कोरोना महामारी से लडऩे में काम आए। ट्रस्ट से जुड़े पवन महनोत ने बताया कि प्रारम्भिक तौर पर सिलेंडर लेने वाले को सिक्योरिटी के तौर पर 12 हजार रुपए जमा करवाने होंगे तथा यह शुल्क सिलेण्डर वापस पहुंचाने पर वापस लौटा दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि रामलाल सूरजदेवी रांका चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के शुरू होने के साथ ही जरुरतमंदों की सेवा की जा रही है। इस दौरान पूरे शहर को सेनेटाइज करवाने, जरूरतमंदों को भोजन पैकेट व घर-घर जाकर राशन किट वितरण करने, मास्क व सेनेटाइजर वितरण जैसे कई समाज सेवा के कार्य महावीर रांका ट्रस्ट के माध्यम से करते आ रहे हैं। 
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम