बीकानेर के नोखा और खाजूवाला में सरकारी कपास केंद्र खुलेगा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo

Bikaner News ।  बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र के किसानों को अब अपनी कपास की फसल को सरकारी खरीद पर बेचने के लिए सेंटर मंजूर हो गया है। इस सेंटर के मजूंर होने पर किसानों को लाभ मिलेगा। इसके लिए पिछले काफी समय से केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं भारी उद्योग और लोक उद्यम राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल प्रयासरत थे। कपास सेंटर मंजूर होने पर केन्द्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी का आभार व्यक्त किया गया है। 


मेघवाल ने बताया कि बीकानेर इस वर्ष खरीफ 2020 में नोखा एवं खाजूवाला दोनों क्षेत्रों में कुल 40,000 हेक्टेयर से भी ज्यादा भूमि पर कपास की बुवाई की है, जिससे अनुमानत 5 लाख क्विंटल से भी अधिक कपास की पैदावार होने की संभावना है।

नोखा और खाजूवाला में सरकारी कपास केन्द्र खोलने से किसानों को कपास की न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी प्राप्त हो जाएगी। नोखा और खाजूवाला के किसानों की लम्बे समय से सरकारी कपास केन्द्र खोलने की मांग को देखते हुए केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी एवं भारतीय कपास निगम को पत्राचार के माध्यम से अवगत करवाया एवं केन्द्रीय मंत्री ने समस्त अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर उन्हें नोखा और खाजूवाला के किसानों को राहत दिलाने के लिए जल्द से जल्द कपास की सरकारी खरीद केन्द्र के लिए उचित प्रबंधन के निर्देश दिए। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम