बीकानेर के छात्र ने ऐसा उपकरण बनाकर चौकाया सबकों

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bikaner News । टाइमर से घरेलू उपकरण को नियंत्रित करने वाला उपकरण इंजीनियरिंग कॉलेज ईसीबी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के चतुर्थ वर्ष में अध्ययनरत छात्र तुषार सोनी ने तैयार किया है। यह टाइमर घरेलू उपकरणों को नियंत्रित करता है। तुषार के इस प्रोजेक्ट के निरीक्षक एवं विद्युत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विकास शर्मा ने बताया कि ये उपकरण समय की विशेष मात्रा के लिए लोड को बंद करने के लिए टाइमर अवधारणा का उपयोग करता है, जिसे हम सेट कर सकते हैं।

 

यह घर में कई चीजों जैसे टीवी, हिटर, वॉटर हिटर, वॉटर गार्डन सिस्टम को नियंत्रित कर सकता है। इस प्रोजेक्ट में हम अपनी आवश्यकता के अनुसार समय निर्धारित कर सकते हैं और जैसे ही वह समय समाप्त होगा। उपकरण विद्युत आपूर्ति से कट जाएंगे। आज की व्यस्त दुनिया में जब लोग अपने काम में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि बाहर जाते समय घर की लाइट या अन्य उपकरणों को बंद करना भूल जाते हैं। तो यह डिवाइस इस सभी समस्याओं का उत्तम समाधान हो सकता है और साथ ही आज के युग में प्राकृतिक संसाधनों की कमी को ध्यान में रखते हुएए ये विद्युत ऊर्जा को बचाएगा और यह एक वरदान साबित हो सकता है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम