बीकानेर के 534 वें स्थापना दिवस पर चंदा उडा कर दिया कोरोना से बचाव का संदेश

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bikaner।बीकानेर के 534 वें स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्थान साफा,पाग,पगड़ी व कला सस्कृति के द्वारा विगत कई वर्षों से चंदा बनाना का कार्य किया जाता है,इस बार भी चंदा बनाया गया है । जिसमें विश्व में फैल रही कोरोना महामारी से बचने का सन्देश दिया हैं,जिसमे सरकार की गाईड लाईन का आम जनता के सामने रखा है ।

संस्था के किशन चन्द पुरोहित ने बताया की राव बिकाजी द्वारा बीकानेर की स्थापना की गई थी,उस समय राव बिकाजी ने चंदा उडाया था,तब से आज तक इस परम्परा के साथ जूनागढ़ मे पूजन करने के बाद सलीके से चंदा उड़ाने की परम्परा का आयोजन किया जाता है।

सस्था के साफा,पाग,पगड़ी के विशेषज्ञ और विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुके किशन चन्द पुरोहित ने बताया की आज के आधुनिक युग मे देश में फैल रही समस्या और महामारी को चन्दे पर मॉडर्न कला चित्रकला के माध्यम से उकेर कर आम जनता को सन्देश दिया जाता हैं ।

जिसमे अभी विश्व में फैली महामारी कोरोना से बचने का सन्देश मास्क हैं जरुरी दो गज की दुरी,घर पर रहे,सुरक्षित रहे,साबुन से बार बार हाथ धोने का, साथ ही पानी बचाओ अभियान,जल है तो कल है,आक्सीजन से सम्बंधित,

देवता,पुस्तकालय और पुस्तक,पर्यावरण से सम्बधित और खेल,कला,शिक्षा और सस्कृति पर प्रकाश डाला है ।इस कार्य में संस्था के सदस्य मोना सरदार ,राम भदनी,कमल जोशी,मोहित पुरोहित, आदित्य पुरोहित,रोहित सुथार,मीनाक्षी पुरोहित, रामेश्वर स्वामी, शिव उपाध्याय, राधे उपाध्याय,भुवनेश पुरोहित, आदी ने कार्य किया ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम