बीकानेर फायरिंग प्रकरण में पुलिस ने किया छह आरोपितों को गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Bikaner News । बीकानेर पुलिस ने शुक्रवार को गंगाशहर में हुई तीन दिन पहले हुए फायरिंग प्रकरण में छह आरोपितों को गिरफ्तार मामले का पर्दाफाश किया है, लेकिन इस प्रकरण का मुख्य अभियुक्त अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। जिसके इशारे पर इस प्रकरण को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में शुक्रवार को बीकानेर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार व एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने गंगाशहर पुलिस थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरे प्रकरण का खुलासा किया। 


आईजी प्रफुल्ल कुमार व एसपी कैलाश सिंह ने बताया कि 20 अक्टूबर की रात्रि को गंगाशहर निवासी नरेन्द्र सुराणा के घर पर दो मोटर साइकिलों पर सवार होकर आये चार व्यक्तियों ने जान से मारने की नियत से फायरिंग की व घर के बाहर खड़ी सुराणा की क्रेटा कार को आग के हवाले कर दिया था। जिसमें पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर व घटना की सीसीटीवी फुटेज देखे जाकर विमान की तलाश हेतु नाकाबंदी करवाई। घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर मुल्जिमान को ट्रेस आउट करने के संबंध में अलग-अलग टीमों का गठन किया और सीसीटीवी, तकनीकी, साइबर तकनीकी तथा फील्ड की सूचना इत्यादि के टास्क दिये गये। 


ये 6 आरोपित हुए गिरफ्तारवार्ड नंबर 2 महादेवजी मंदिर के पास रहने वाला ललित तंवर उर्फ  लाला पुत्र चांदरतन तंवर माली, लालीमाई पार्क के सामने गोकुल सर्किल निवासी भानुप्रताप सिंह पुत्र मंगलसिंह, बारह गुवाड़ चौक सुरदासानीयों की गली निवासी योगेश पुरोहित उर्फ  राजा बाबु पुत्र नवरतन ब्राह्मण, पारीक चौक निवासी राहुल पारीक उर्फ आरजे जाफ री पुत्र देवेन्द्र पारीक, रानी बाजार निवासी, गजेन्द्र सिंह पुत्र मेघसिंह रानी बाजार निवासी, अक्षय उर्फ  ईशु पुत्र राजकुमार खत्री हैं।


मुख्य आरोपी नेे 50 हजार रुपये करवाये जमा20 अक्टूबर की रात्रि को एक बजे दो मोटरसाइकलों पर सवार चार व्यक्तियों ने इन्द्रा चौक स्थित नरेन्द्र सुराणा के मकान पर फायरिंग की तथा गली में खड़ी उनकी गाड़ी को आग लगाकर जलाने का प्रयास किया। प्रकरण में फायर करने व गाड़ी जलाने वाली घटना ललित तंवर उर्फ लाला, भानुप्रताप सिंह, योगेश पुरोहित उर्फ राजा बाबु व राहुल पारीक उर्फ आरजे जाफ री के द्वारा कारित की गई। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद की गई तथा घटना में काम लिये गये दो मोटरसाइकिल जब्त की गई। मुल्जिम गजेन्द्र सिंह ने घटना से पूर्व हथियार प्राप्त किये व घटना के समय हथियार मुल्निमानों को उपलब्ध करवाये। मुल्जिम अक्षय खत्री के बैंक खाते में फिरौती के 50 हजार रुपये नामजद अभियुक्त हरिओम रामावत ने परिवादी नरेन्द्र सुराणा को धमकी देकर उससे जमा करवाये थे। इस खाते का एटीएम कार्ड हरिओम के पास है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त हरिओम द्वारा इन आरोपियों के जरिये यह घटना करवाई गई। पुलिस के अनुसार आरोपी हरिओम की तलाश हेतु विशेष टीम रवाना की गई है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम