बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित, रघुवीर प्रथम प्रियंका द्वितीय

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bikaner News। बीकानेर स्थित राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय चार वर्षीय बीए/बीएड, बीएससी/बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम रविवार को राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बटन दबाकर घोषित किया। भाटी ने कहा कि लगातार दूसरी बार डूंगर महाविद्यालय ने प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) परीक्षा का सफल आयोजन किया एवं समय पर परिणाम भी घोषित किया। उन्होंने कहा कि प्रथम छह स्थान में चार स्थान पर बालिकाओं ने बाजी मारी है, यह इस बात का प्रमाण है कि राजस्थान प्रदेश बालिका शिक्षा में अग्रणीय है। मंत्री ने स्वयं अपने मोबाईल से प्रथम स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को बधाई एवं आशीर्वाद दिया।

पीटीईटी समन्वयक डॉ जी पी सिंह ने कहा कि पीटीईटी कार्यालय में हुए एक संक्षिप्त कार्यक्रम में परीक्षा परिणाम की घोषणा की गयी। पूरे प्रदेश में रघुवीर पारीक प्रथम, सुश्री प्रियंका चौधरी द्वितीय, जागृती चौधरी तृतीय, मनीषा चतुर्थ एवं प्रिया मीणा पांचवें स्थान पर रही। प्राचार्य डॉ शिशिर शर्मा ने बताया कि इस दौरान नो मास्क नो एन्ट्री कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें डूंगर कॉलेज के एनएसएस प्रभारी डॉ सत्यनारायण जाटोलिया के नेतृत्व में एनएसएस स्वयं सेवकों ने पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से मंत्री के समक्ष कोरोना को दूर भगाने का संकल्प लिया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम