अवैध हथियारों का ट्रांजिट रूट बन रहा पश्चिमी राजस्थान

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bikaner News। पश्चिम राजस्थान के कई जिले अब धीरे-धीरे अवैध हथियारों के ट्रांजिट रूट बन रहे हैं। बड़ी संख्या में हथियार यहीं से होकर मध्य प्रदेश से पंजाब और हरियाणा जाते हैं। कई बार हरियाणा व पंजाब से होकर मध्य प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में जाते हैं। आमतौर पर शांत रहने वाले बीकानेर व जोधपुर से होकर हथियारों की तस्करी आसानी से हो जाती है। पिछले दिनों जोधपुर पुलिस के हत्थे चढ़े कुछ युवकों से सख्ती से पूछताछ हुई तो इस तस्करी के तार बीकानेर से जुड़ने का पता चला। यह सनसनीखेज खुलासा भी अब हो रहा है कि बीकानेर के युवक भी अवैध हथियारों की खरीद- फरोख्त में शामिल हैं। फिलहाल, बीकानेर के इस युवक को नामजद किया गया है।
ताजा हथियार तस्करी मामला मध्य प्रदेश व पंजाब से जुड़ा हुआ है। पंजाब की हथियार तस्करी गैंग के कुछ सदस्य दो दिन पहले जोधपुर में गिरफ्तार हुए थे। वहां सख्ती से पूछताछ के बाद उन्होंने बीकानेर में भी आठ पिस्टल होने की बात कबूल की। इसमें बीकानेर के हरिजन बस्ती बड़ी गुवाड़ निवासी सन्नी पंडित का नाम सामने आया। सन्नी को पिछले दिनों जोधपुर में गिरफ्तार किया गया था।

सूत्रों की मानें तो उसी ने बताया था कि एक साथी हथियारों के साथ बीकानेर में ही है। बीकानेर में पुलिस ने जिस ओंकार कालिया को गिरफ्तार किया है, उसके बारे में सूचना जोधपुर पुलिस ने दी थी। ओंकार एक बस में कहीं जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया और उससे आठ पिस्टल बरामद की गई। इसके अलावा उसके पास 16 मैगजीन भी बरामद हुई। संभवत: वो यह पिस्टल और मैगजीन पंजाब की एक अपराधी गैंग को पहुंचा रहा था।

उल्लेखनीय है कि बीकानेर में शुक्रवार रात्रि को जिन पांच लोगों को नामजद करके अवैध हथियार तस्करी मामले में नामजद किया गया है, उनमें से चार पहले से जोधपुर में गिरफ्तार हो चुके हैं। गिरफ्तार युवक ओंकार कालिया के अलावा, सन्नी पंडित (बीकानेर), अमरदीप सिंह, सुखजिंदर सिंह तथा मनप्रीत सिंह (तीनों निवासी होशियारपुर) पंजाब शामिल हैं। इन चारों को अब प्रोडक्शन वारंट पर बीकानेर लाया जायेगा।

बीकानेर में बिक्री भी:

बीकानेर में अवैध हथियारों की बिक्री का मामला भी सामने आया है। पिछले दिनों तीन दिन में तीन बार हुई फायरिंग में सभी बीकानेर के लोग थे। कोई भी बाहरी नहीं था। इन तीनों घटनाओं में अवैध हथियारों का उपयोग किया गया। इसका आशय साफ  है कि बीकानेर में अवध हथियारों की बिक्री जमकर हो रही है।

मामले के जांच अधिकारी और बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि बीकानेर में हथियार तस्करों पर कार्रवाई के तार जोधपुर से जुड़े हुए हैं। अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी कि कितने और हथियार बरामद हो सकते हैं, लेकिन पुलिस मामले पर नजर रखे हुए है। जल्द से जल्द अवैध हथियारों की जब्ती होगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम