आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालय योजना मे 3-3 संस्था प्रधान होंगे राज्य स्तर पर सम्मानित, आवेदन 13 तक

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bikaner news । आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालय योजना अंतर्गत चयनित विद्यालयों के संस्था प्रधानों के मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित करने एवं अच्छा कार्य करने वाले संस्था प्रधानों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य के सभी जिलों में आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालय योजना के क्रियान्वयन का मूल्यांकन कर सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों का चयन किया जाता है ।चयनित सर्वश्रेष्ठ 3-3 संस्था प्रधानों को 5 सितंबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में प्रशंसा पत्र प्रदान किया जाता है ।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया इस वर्ष भी आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालय योजना के क्रियान्वयन के आधार पर शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों के 3-3 संस्था प्रधानों को प्रशंसा- पत्र प्रदान किया जाना है। इस बाबत शासन द्वारा अनुमोदित दिशा- निर्देशानुसार समस्त आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों के संस्था प्रधानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं ।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया संस्था -प्रधान अपना आवेदन संबंधित उपखंड अधिकारी की अनुशंसा के पश्चात संबंधित जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक ,समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में निर्धारित अंतिम तिथि (13.08.2020)तक प्रस्तुत करेंगे। प्राप्त आवेदन पत्रों की जिला स्तरीय मूल्यांकन एवं अनुशंसा समिति जांच करेगी। जांचोपरांत उपयुक्त पाए जाने वाले आवेदनों में से वरियता वाले प्रथम तीन आदर्श एवं प्रथम तीन उत्कृष्ट विद्यालयों के संस्था प्रधानों का चयन कर उनके आवेदनों को निदेशालय माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर को निर्धारित अंतिम तिथि तक(19.08.2020)भिजवाया जाएगा, तत्पश्चात निदेशालय स्तरीय मूल्यांकन एवं अनुशंसा समिति प्राप्त आवेदनों की जांच करेगी ।

जांच के आधार पर उपयुक्त पाए जाने वाले आवेदनों में से आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रथम 10- 10 संस्था प्रधानों का चयन कर उनके आवेदनों को राज्य स्तरीय चयन समिति को भिजवाया जाएगा । स्वामी ने बताया की राज्य स्तरीय चयन समिति निदेशालय स्तरीय चयन समिति की अनुशंसा के पश्चात प्राप्त आवेदनों की पुनः जांच करेगी ।समिति द्वारा आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों के संस्था प्रधानों को पुरस्कृत करने हेतु 3-3 नामों के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाए जाएंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम