
जयपुर/ राजस्थान एटीएस और एसओजी ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए उदयपुर के सुखेर थाना मैं दर्ज मामले में वांछित नागालैंड से फर्जी आर्म्स लाइसेंस बना हथियार खरीदने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
एटीएस और एसओजी के सूत्रों के हवाले से नागालैंड से फर्जी आर्म्स लाइसेंस बना कर हथियार खरीदने के मामले में चार युवकों कमल किशोर भाटी पुत्र बृजमोहन भाटी जाति माली पर 38 साल निवासी वार्ड संख्या 66 बीकानेर थाना कोटगेट नवल सिंह राजपूत पुत्र देवी सिंह 35 साल वार्ड संख्या 3 सर्वोदय बस्ती थाना नया शहर बीकानेर जुगल किशोर पुत्र अर्जुन सिंह राजपूत 40 साल गिव आंसर जिला चूरु हाल वार्ड नंबर 3 सर्वोदय बस्ती थाना नया शहर बीकानेर तथा बृजेंद्र सिंह शेखावत पुत्र लोन सिंह उम्र 40 साल निवासी रामपुरा बेरी थाना हमीरवास जिला चूरु हाल वार्ड नंबर 3 सर्वोदय बस्ती थाना नया शहर बीकानेर को गिरफ्तार किया गया।
एटीएस एसओजी के अनुसार उदयपुर जिले के सुखेर थाने में मुकदमा नंबर 339/2017 अंतर्गत धारा 420 468 471 120 बी व 3/25, 5/25आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज था जिनमें इनकी तलाश थी जांच में पाया गया कि यह सभी नागालैंड राज्य से फर्जी आर्म्स लाइसेंस जारी करवा कर हथियार खरीद थे थे इनके पास से चार फर्जी आर्म्स लाइसेंस भी बरामद किए गए हैं विदित है कि नागालैंड राज्य से फर्जी आर्म्स लाइसेंस प्रकरण में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और जांच जारी है