भरतपुर / सीवरेज लाइनों के कनेक्शन का अभियान 15 मार्च से

liyaquat Ali
2 Min Read

Bharatpur News ( राजेन्द्र जती ) । भरतपुर में आगामी 15 मार्च से वृहद रूप से सीवरेज लाइनों के कनेक्शन का अभियान चलाया जाना है लेकिन हाल ही कुछ काॅलोनियों में किए गए सीवरेज
कनेक्शन की प्रक्रिया को लेकर स्थानीय लोगों ने पार्षद और निगम कर्मचारियों से अपनी नाराजगी जताई है। इसी को लेकर गुरूवार को नगर निगम सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बताया
कि सीवरेज कनेक्शन के लिए बने नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।


आरयूडीआईपी के द्वारा सीवरेज लाइन शहर में डाली गई। इसके बाद घरों को
कनेक्शन की जिम्मेदारी नगर निगम को दी गई। नगर निगम सीवरेज कनेक्शन का
कार्य सृष्टि इन्फ्रास्टक्चर के द्वारा करवा रही है।

सीवरेज कनेक्शन के लिए प्लास्टिक के पाइप लिए जा रहै है। जिनके टूटने का खतरा हर समय बना रहेगा। जिससे सडकों और नालियों में गन्दगी फैलेगी। उन्होने बताया कि सीवरेज के लिए टाॅयलेट सीट से भुमिगत पाइपों का कनेक्शन सीवरेज लाइन से किया जाना था लेकिन सेप्टिक टैंकांे के होल से कनेक्शन किए जा रहै है।


जिससे भी आगे जाकर समस्या आनी है। वहीं नगर निगम के अधिकारियों ने बताया
कि सभी परेशानियों को देख जो उचित समाधान की कार्यवाही अमल में लाई
जायेगी।

बैठक में एडवोकेट श्री नाथ शर्मा, पार्षद दाउदयाल शर्मा, पार्षद रैनू गौरावर, पार्षद प्रतिनिधी अशोक लवानयिा, पार्षद मोहन सिंह सहित नगर निगम के कर्मचारियों ने भाग लिया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.