भरतपुर में पुलिस की दबिश अवैध हथियार बनने का कारखाना पकड़ा,4 गिरफ्तार,

liyaquat Ali
2 Min Read

Bhatartpur News (राजेन्द्र जती)। भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी को 1 सप्ताह पहले सूचना मिली थी कि रूध खोह के जंगल में बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बनाए जाते हैं ।

जिसको लेकर डीग मदनलाल जैक मीणा के नेतृत्व में तीन थानाओं की टीम बनाई गई डीग थाना प्रभारी गणपत राम चौधरी खोह थाना प्रभारी प्रेम राज सिंह भास्कर कैथवाडा थाना प्रभारी महेंद्र शर्मा की टीम बनाई ।

रूध खोह जंगल में ड्रोन कैमरा से देखकर दबिश दी गई दबिश के दौरान अवैध हथियार बनाने फैक्ट्री का जखीरा पकड़ा जिसमें भारी मात्रा में अवैध हथियार एक पचफैडा 315 बोर 3 पौना 315 बोर के 7 बंदूक 12 बोर के कट्टा 315 बोर के दो कट्टा 12 बोर की बंदूक 12 बोर अर्द निमित्त एवं 12 बोर के 10 कारतूस जिंदा रेती ग्राइंडर मशीन सन्यासी सहित दर्जनों अवैध हथियार बनाने के उपकरण पुलिस ने बरामद किए ।

वहीं मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया पूछताछ के दौरान बताया कि यह अवैध हथियार एक कट्टा 5000 एक फोन ₹30000 तक बेचा जाता है कि कहाँ सप्लाई होता है पुलिस पूछताछ कर रही है एक नाम दर्ज आरोपी भागने पर सफल हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.