भरतपुर में पंचायत चुनाव में शराब बाटे जाने पहले पुलिस ने पकड़ा

Firoz Usmani
1 Min Read

Bharatpur (राजेन्द्र जती )- राजस्थान के भरतपुर में पंचायत चुनाव में शराब बाटे जाने के मामलों को लेकर पुलिस की सख्ती ब धरपकड़ जारी। सेवर थाना पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा। थानाधिकारी रामकिशन यादब की टीम ने गाव बासीकला में दविश देकर 4 ड्रम स्प्रिट, देशी शराब के 180 पब्बा,60 पब्बा ब 10 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ ट्रेक्टर यूपी 83 डी-730 मय ट्रॉली, दो मोटरसाइकिल की बरामद। रणधीर जाट निबासी बांसीकला को गिरफ्तार कर 21 हजार 500 रुपये भी किये जप्त। प्रशिक्षु उपनिरीक्षक जमीलखान, सहायक उपनिरीक्षक मंगतू राम, कांस्टेबल दलवीर सिंह, सुंदर सिंह, राहुल कटारा के साथ क्यूआरटी, चेतक 3, हाईबे मोबाइल ब लखनपुर थाना पुलिस भी रहे टीम में शामिल।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।