
Bharatpur (राजेन्द्र जती )- राजस्थान के भरतपुर में पंचायत चुनाव में शराब बाटे जाने के मामलों को लेकर पुलिस की सख्ती ब धरपकड़ जारी। सेवर थाना पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा। थानाधिकारी रामकिशन यादब की टीम ने गाव बासीकला में दविश देकर 4 ड्रम स्प्रिट, देशी शराब के 180 पब्बा,60 पब्बा ब 10 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ ट्रेक्टर यूपी 83 डी-730 मय ट्रॉली, दो मोटरसाइकिल की बरामद। रणधीर जाट निबासी बांसीकला को गिरफ्तार कर 21 हजार 500 रुपये भी किये जप्त। प्रशिक्षु उपनिरीक्षक जमीलखान, सहायक उपनिरीक्षक मंगतू राम, कांस्टेबल दलवीर सिंह, सुंदर सिंह, राहुल कटारा के साथ क्यूआरटी, चेतक 3, हाईबे मोबाइल ब लखनपुर थाना पुलिस भी रहे टीम में शामिल।