भरतपुर में खूब वायरल हो रहा है शराबी ऑटो ड्राइवर का वीडियो

Bharatpur News (राजेन्द्र जती) । आजकल भरतपुर में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शराबी आॅटो चालक स्कूल के बच्चैं को कही ले जा रहा था उसने रास्ते में रूककर शराब के ठेके से शराब की बोतल ली और अपने टैम्पों में रख ली और मजेदार बात यह रही कि उस वक्त टैम्पों में स्कूल के बच्चे बैठे हुए थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


इस दौरान एक व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया और बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गगाराम पाराशर से इसकी शिकायत कर दी।


जिस पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष गंगा राम पाराशर ने वीडियो फुटेज को
बारीकी से दखा। टैम्पो का नम्बर आरजे 05 पीए 4000 है। इस  में स्कूली
नाबालिक बच्चिया और बच्चे भी बैठे हुए थे आॅटो चालक के बगल की सीट पर
स्कुली छात्र बैठा है जो कि नियम विरूद्ध है। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष
गंगाराम पाराशर ने वीडियो पर गहरी नाराजगी जताते हुए प्रसंज्ञान लिया और
इस घटना के संबंध में जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी को
वीडियों भेजकर शिकायत की है और कार्यवाही करने की मांग की है उन्होने कहा कि ऐसा लग रहा है कि संबधित टैम्पो चालक दारूबाज है और भविष्य में बच्चैं के जीवन को खतरा भी हो सकता है। बताया गया है वीडियों में जो बच्चे
दिखायी दे रहे है वे काली बगीची के पास के नामी स्कुल के लग रहे है।


अध्यक्ष गंगाराम पाराषर का कहना है कि इस मामले में विधालय प्रबंधन की
लापरवाही पायी जाती है तो पं्रसज्ञान लेकर की जाएगी।