भरतपुर जिले का टॉप 10 बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Firoz Usmani
1 Min Read

Bharatpur (राजेन्द्र जती)- राजस्थान में भरतपुर की खोह थाना पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार। ईनामी बदमाश के साथ भरतपुर जिले के टॉप 10 बदमशो में से एक असलम उर्फ बच्ची मेव निबासी रूंध खोह थानाखोह को थानाधिकारी प्रेमसिहं भास्कर तथा उनकी टीम ने डब्बर तिराया खोह से एक देशी कट्टा ब चार जिन्दा कारतूस 315 बोर के किया गिरफ्तार।

गिरफ्तार बदमाश सुरेश व अरसद गैंग का है सक्रिय सदस्य। कानिस्टेबल तारासिहं2233, राजकुमार1132, नीरज 2109, राजीव1654, यादराम 2049, सरकारी जीप चालक जगदीश कांस्टेबल 333 रहे टीम के सदस्य। थाना खोह के 4, थाना डीग के 3 व अलवर जिले के थाना गोविन्दगढ, अरावली विहार, शिवाजी पार्क, भिवाडी जिले के तिजारा एवं उत्तरप्रदेश में है अभियोग पंजीबद्व। डीग न्यायालय से जारी है स्टेण्डिंग वारण्ट भी। अपने सदस्यों के साथ फॉरव्हीलर, टै्रक्टर, मोटर साईकिल चोरी कर एवं फिरौती लेकर वापिस करना है इनका धंधा।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।