
भीलवाड़ा/ विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा की नगरी पुष्कर के पवित्र सरोवर में डूबने से आज भीलवाड़ा के एक युवक की मौत हो गई।
बताया जाता है कि पुष्कर सरोवर के जयपुर घाट पर आज दोपहर बाद एक युवक का शव तैरता नजर आया की जानकारी मिलते ही पुलिस और नगर पालिका की गोताखोर टीम सिविल डिफेंस मौके पर पहुंची और युवक के शव को सरोवर से निकाला साउथ की कपड़ों के लिए की तलाशी में युवक की जेब से का मोबाइल कुछ रूपए तथा आधार कार्ड मिला जिसके आधार पर युवक की शिनाख्त विजय कुमार जेसवानी पुत्र मोहनलाल जेसवानी (28 ) निवासी ज्योति नगर विस्तार कॉलोनी भीलवाड़ा के रूप में हुई है पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवा कर परिजनों को सूचना दे दी है