भीलवाड़ा में तीन प्रमुख पत्रकार संगठनों ने जिला कलेक्टर मोदी को दिया मांग पत्र और कहा,क्या

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा । जिला मुख्यालय पर कार्यरत तीन प्रमुख पत्रकार संगठनों ने आज जिला कलेक्टर आशीष मोदी को अपनी कुछ मांगों के साथ एक मांग पत्र दिया जिसमें भीलवाड़ा प्रेस सोसाइटी, जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार एवं जिला पत्रकार संघ भीलवाड़ा की ओर से मांग की गई कि समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चलने वाली खबरों पर जिला प्रशासन द्वारा तत्काल एक्शन लिया जाए तथा जिला प्रशासन द्वारा छोटे मध्यम एवं राज्य स्तरीय समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों की राजकीय गतिविधियां एवं बैठकों में सहभागिता सुनिश्चित की जाए और जिले भर में संचालित सरकारी महकमों से जारी होने वाले राजकीय विज्ञापनों को समानता के आधार पर रोस्टर प्रणाली से सभी छोटे बड़े समाचार पत्रों को विज्ञापन जारी किए जाएं ।

तीनों पत्रकार संगठनों ने जिला कलेक्टर को बताया कि जिला मुख्यालय पर क्रियाशील किसी भी एक पत्रकार संगठन या क्लब को समस्त पत्रकारों का नेतृत्व करने वाला संगठन या क्लब नहीं समझा जाए तथा जिले भर में कार्यरत न्यूज़ पोर्टल, न्यूज़ एजेंसी के प्रतिनिधियों को भी पीआरओ की पत्रकार सूची में सम्मिलित किया जाए तथा नगर विकास न्यास एवं नगर परिषद भीलवाड़ा में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने हेतु ।

प्रभावी कार्यवाही की जाए जिला कलेक्टर मोदी ने सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर पत्रकारों की ज्वलंत आवासीय भूखंड संबंधी समस्या के समाधान पर नगर विकास न्यास में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गाइडलाइन के अनुसार वंचित पत्रकारों को भूखंड देने की प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने का आश्वासन दिया अंत में तीनों पत्रकार संगठनों की ओर से जिला कलेक्टर को गुलदस्ता भेंट कर उनका सम्मान किया गया।

Bhilwara three major journalist organizations gave a demand letter to the District Collector Modi and said what

जिला कलेक्टर से की गई विशेष मुलाकात में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शहजाद खान, भीलवाड़ा प्रेस सोसाइटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल राठी, राजस्थान पत्रकार संघ ‘जार’ के जिलाध्यक्ष प्रकाश चपलोत सहित वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र ओरडिया, मुकेश राठी, अशोक शर्मा, मनीष दाधीच, दिलशाद खान, बृजेश शर्मा, पंकज पोरवाल, गोविंद पायक, लोकेश तिवारी, देवेंद्र द्विवेदी, विजय शुक्ला, जयेश पारीक, महावीर शर्मा विकास जैन, राजेंद्र सिंह हाड़ा, राज कुमार गोयल, विकास शर्मा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम