Bhilwara / शिक्षा मंत्री के आदेशों को नही मानती प्रिंसीपल कल्पना शर्मा

liyaquat Ali
2 Min Read


✍️ चेतन ठठेरा


Bhilwara News । राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के आदेश शहर की एक प्रिंसीपल के लिए कोई मायने नही रखते उसकी स्कूल मे शह अपने आदेश लागू करती है और अपनी मनमानी करती है । ऐसा ही प्रत्यक्ष नजारा कल 14 फरवरी को शहर की प्रतापनगर सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल में देखने को मिला जब वहां की प्रिंसीपल कल्पना शर्मा ने राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस नही मनाने के आदेश दिए थे लेकिन प्रिंसीपल कल्पना ने पेरेंटेस मिंटिग के बहाने 14 फरवरी स्कूल मे धात्र-छात्राओ के परिजनो को बुलाया और उनसृ मातृ-पितृ पूजन कराया ।

विदित है की पूर्व भाजपा सरकार ने 14 फरवरी को वेलेंटाइन-डे के विरोध स्वरूप तत्कालीन सरकारषके शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने एक आदेश निकाला था की 14 फरवरी को प्रदेश की सभी स्कूलो मे मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप मे मनाया जाए लेकिन कांग्रेस सरकार ने सत्ता मे आते ही वर्तमान शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने आदेश निकाल 14 फरवरी के भाजपा सरकार के उक्त आदेश को निरस्त कर दिया और आदेश दिया की 14 फरवरी को स्कूलों मे मातृ-पितृ पूजन दिवस नही मनाया जाएगा क्योंकि मातृ-पितृ पूजन तो हर रोज बच्चो को करना चाहिए ।

और रही नही अभी दो दिन पूर्व भी विधानसभा सत्र के दौरान भी शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने यह आदेश दिया था की 14, फरवरी को स्कूलों मे मातृ-पितृ पूजन दिवस नही मनाए लेकिन इसके बाद भी प्रिंसीपल कल्पना शर्मा ने मंत्री के आदेश को दरकिनारकर 14 फरवरी को स्कूल में मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.