Bhilwara / राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिये बैंक और बीमा अधिकारियों की बैठक संपन्न

liyaquat Ali
1 Min Read

Bhilwara news(मूलचन्द पेसवानी) ।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देश पर 09 मई 2020 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल बनाने हेतु गुरुवार को राजीव चौधरी,अपर जिला न्यायाधीश ,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बैठक का आयोजन किया ।


बैठक में भीलवाड़ा जिले में उपस्थित विभिन्न बैंक अधिकारीयों को न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य बैंक के प्रकरणों का निस्तारण करना तय किया गया तथा प्रिलिटिगेशन स्टेज पर ज्यादा से ज्यादा मुकदमे लोक अदालत में रखने एवं अन्य निर्देश प्रदान किये गये।


बैठक में लोक अभीयोजक कुणाल ओझा,बार उपाध्यक्ष,एसबीआई बैंक,आईसीआई बैंक,बैंक ऑफ बडोदा राजस्थान क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक,बीएसएनएल व अन्य बैंक के अधिकारीगण एवं अधिवक्तागण उपस्थित थे । प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में पक्षकार लोक अदालत में उपस्थित होगे।
प्राधिकरण के सचिव राजीव चोधरी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में दाण्डिक शमनीय अपराध, धारा 138 एन.आई एक्ट के अपराध, बैंक रिकवरी मामलें, एमएसीटी, श्रम विवाद के मामले, नल व बिजली के बकाया बिलो संबंधित मामले, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, वेतन भत्ते और पेंशन लाभ से संबंधित मामले, रेवेन्यू मामले के साथ अन्य सिविल मामले रखे जा सकते है तथा आपसी राजीनामें से प्रकरणों को निस्तारित किया जा सकता है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.