Bhilwara / निशुल्क दवा वितरण व एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर में 140 रोगी लाभान्वित

liyaquat Ali
1 Min Read


Bhilwara (मूलचन्द पेसवानी)।
भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की ओर से शास्त्री नगर स्थित भारत विकास परिषद भवन पर रविवार को निशुल्क मधुमेह व घुटना दर्द दवा वितरण के साथ ही एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर लगाया गया। शाखा के अध्यक्ष बलवंतराय लढ़ा व सचिव राजकुमार मेलाना ने बताया कि शिविर में 68 की बीपी व शुगर की जांच कर 40 रोगियों को मधुमेह की दवा दी गई। शिविर में परिषद की सदस्य सरोज पोद्दार व वंदना अग्रवाल ने विभिन्न दर्द से पीड़ित 20 रोगियों की एक्यूप्रेशर विधि से चिकित्सा की। 12 जरूरतमन्दों को घूटना दर्द मलहम भी दिया गया।

शिविर में शाखा अध्यक्ष बलवंत राय लढ़ा, अतुल शाह, शिवनारायण ईनाणी, गोविंदप्रसाद सोडानी, बालमुकुंद डाड, बालकिशन दरक, जगदीश काबरा, भैरूलाल अजमेरा, श्यामलाल समदानी आदि ने सेवाएं दी। परिषद भवन पर नियमित सुबह पौने 6 से 7 बजे तक योग गुरु कलकिराम पारीक के निर्देशन में योग शिविर भी चल रहा है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.