वाॅलीबाल फैडरेशन कप– महिला वर्ग मे रेल्वे ने हिमाचल को और पुरूष वर्ग मे हरियाणा ने पंजाब को हराया

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ जिला वाॅलीबाल संघ भीलवाड़ा की ओर से चित्रकूट धाम में आयोजित 35 वें फेडरेशन कप वाॅलीबाल चेंपियनशिप पुरुष व महिला वर्ग में शनिवार को महिला वर्ग में रेलवे ने हिमाचल को हराकर जीत हासिल की। दूसरा मैच पुरुष वर्ग में सर्विसेज एवं रेलवे के बीच देर रात तक जारी रहा। उसके बाद महिला वर्ग में राजस्थान व केरला और कर्नाटक व तमिलनाडु के बीच देर रात तक मैच जारी रहेगा।

इससे पूर्व शुक्रवार रात को पुरुष वर्ग में पंजाब एवं हरियाणा के बीच हुए मैच में हरियाणा ने जीत हासिल की। महिला वर्ग में हिमाचल एवं कर्नाटक के बीच हुए मैच में कर्नाटक ने जीत हासिल की। राजस्थान और रेलवे के बीच हुए मैच में रेलवे ने जीत हासिल की। पुरुष वर्ग में राजस्थान और रेलवे के बीच में हुए मैच में रेलवे ने जीत हासिल की। चौथे दिन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु, बांगड़ हॉस्पिटल की डायरेक्टर दिव्या बांगड़, चन्दा पोरवाल, ममता नुवाल, कृष्णा हास्पिटल की डायरेक्टर संगीता काबरा, भंसाली हास्पिटल की डायरेक्टर प्रीति भंसाली, पत्रकार नरेंद्र जाट, कोच श्रीधरण, पत्रकार सुनील जोशी, पत्रकार अरविंद हिरण, बसंत मान ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।

आयोजन सचिव शिवराम खटीक (जीपी) एवं संयुक्त सचिव तरुण सोमानी ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत ज्ञानमल चंदेल, कैलाश चंद्र खोईवाल, रणवीर खोईवाल, रमेश चन्द्र खोईवाल, डीवीए के अध्यक्ष लक्ष्मीलाल सोनी, शंकर पहाड़िया ने किया।

चेंपियनशिप में 15 मार्च तक रोजाना शाम 5 बजे से मैच शुरू होंगे। इस चेंपियनशिप में अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, अर्जुन अवॉर्डी एवं कई फेम खिलाड़ी भाग ले रहे है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम