Bhilwara news । नगर परिषद के भाजपा नीत बोर्ड की आखरी बैठक मे विकास के मुद्दो पर दोनो ही दल भाजपाऔर कांग्रेस के पार्षदों ने एक जुटता दिखाई और कुछ बिन्दुओ को छोडकर सभी पर सहमती दी और शहर मे सीवरैज कार्य मे लापरवाही तथा मृत मवेशियों को उठाने के मामले मे ठेकेदार द्वारा मनमानी को लेकर विरोध व हंगामा हुआ तो परिषद को यह आखरी बैठक मामूली नोकझोंक और सुझावो के साथ सपन्न हुई ।। बैठक मे 21 बिन्दु पारित हुए ।
बैठक की शुरूआत सभापति मंजू चेचाणी ने कोरोना काल मे लाॅकडाउन के दौरान सभी पार्षदों, परिषद के अधिकारियों,, कर्मचारियो , सफाई करमचालियों द्वारा दी गई सेवाओ और मीडिया द्वारा किए गए सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी तथा आयुक्त नारायण लाल मीणा उप सभापति मुकेश शर्मा तथा नेता प्रतिपक्ष समदू देवी खटीक की मौजूदगी मे बैठक प्रारंभ की घोषणा करते हुए बैठक शुरू की ।।
पिछली बोर्ड बैठक के प्रस्तावो पर अलम न होने पर हंगामा
परिषद के उप सभापति मुकेश शर्मा ने बैठक शुरू होते ही सभापति चेचाणी बैठक के प्रस्ताव पढे इससे पहले ही शर्मा ने कहा की पिछली बैठक मे सदन मे प्रस्ताव पारित किए थे की परिषद मे महाराणा प्रताप सभागार के सामने महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाना, आर के कालोनी सामुदायिक भवन का जीर्णोद्वार , महिला स्नानघरो मे गर्म पानी के लिए सोलर लगाने, टल शौचालयो निशुल्क देने, नकारा किस्योको की जगह सुलभ शौचालयो का निर्माण तथा सार्वजनिक व धार्मिक आयोजनों मे परिषद द्वारा लाइटे और टेंट की व्यवस्था थे इनमे पालना नही हुई क्यों और कौन जिम्मेदार उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की । शर्मा के इस प्रस्ताव का पार्षद विश्वबंधु सिंह राठौड सहित सभी पार्षदो ने समर्थन किया और आयुक्त से जबाब मांगा और आयुक्त को कहा की क्या हमे कचौरी खिलाने के लिए बुलाया जाता है । इस टर आयुक्त मीणा ने कहा संबंधित अनुभाग के दोषी क्रमिको के खिलाफ कार्रवाई करेंगे ।।
हरणी रोपवे का मुद्दा उठा
पार्षद शकंर जाट ने कहा की हरणि महादेव मे चामुण्डा माता मंदिर से हरणी महादेव तक रोपवे का प्रस्ताव लिया गया था और उसमे डीपीआर (तकनीकी सर्व ) कराया जिस पर 15 लाख खर्च किए क्या हुआ प्रोजेक्ट का इस पर कमिश्नर मीणा ने कहा इस प्रोजेक्ट मे सरकार मापदण्डो से तय करती है क्यों इस पर करीब 150-200 करोड खर्च आता है तो जाट ने कहा केवल साढे 6 करोड खर्च बताया इस पर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने हस्तक्षेप करता हुए सबंधित अधिकारी से सदन मे ही रिपोर्ट मांगी तो एक्सईएन अखेराम ने बताया 4 लाख खर्च हुऋ तथि ल
रोपवे पर लागत साढे 6 करोड बताई इस टर आयुक्त को सदन को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए सभी पार्षद हंगामा करने लगे तो विधारक ने पुन सर्व कराने की बात पर मामला शांत हुआ ।।
बैठक मे पार्षदों ने उठाऐ यह मुख्य मुद्धे
हर वार्ड मे पार्षद का ऑफिस हो
स्टेट ग्रांट के पट्टे बनाने
लाॅकडाउन के दौलान खाद्य सामग्री वितरण मे लगे वाहनो के भुगतान का माभला
चौराहो का सोंदर्य करण तथा इन चौराहो को स्वयं सेवी संस्थाओ, संगठनो के द्वारा गोद लेने पर गोद देने और मोनेटरिंग परिषद तथा सबंधित पार्षद दारा करना
जिदंल और परिषद के बीच एमओयू तथा जादंल द्वारा आरओबी बनाने से इंकार करने तथा कोर्ट मे जिदंल द्वारा की गई अपील खारिज होने पर आरओबी बनवाने
मृत मवेशी उठाने पर ठेकेदार द्वारा वसूली करने से रोकने और वसूली बंद करने
सीवरोज लीइन डालने के बाद खड्डे रहने कंपनी द्वारा नियमानुसार निर्माण नही करने पर हंगामा इस पर कंपनी को पाबंद करने
शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी क्या बोले
पहली बार 5 साल मे पहली बैठक सफल रही जिसमे सभी जन प्रतिनिधियों ने शहर के विकास को लेकर खुलकर चर्चा की अगर यह पहले होता तो शहर चा नजारा कुछ और होता परंतु दुर्भाग्य रहा । जिदंल चे एमओयू पर कहा की वह आयुक्त से कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले की कापी लेंगे विधानसभा मे मामला ऊठाऐंगे ।सीवरैज।लाइने पडने के दौरान खी सडको की दुर्दशा पर विधायक ने कहा की।व। इसे भी सदप मे ऊठाऐंगे ।
बैठक मे इन पार्षदों ने मुद्दे लिया चर्चा मे भाग
आसिफ, विश्व बंधु सिंह राठौड, फजले रहूफ उर्फ लुत्फी, नेमी चंद, विजय लढा, मनोज पालीवाल, मंजू पोखरणा, ऊषा शर्मा, नवीन सभनानी, राकेश ओझा, नेता प्रतिपक्ष समदू देवी, कैलाश कृपलानी आदि