विधायक अवैध बजरी वाहनो का 8 किमी तक पीछा करते रहे, पुलिस नही आई,क्या माफियाओं को पुलिस का सर॔क्षण..

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Bhilwara News । भीलवाड़ा जिले के एक विधायक अवैध बजरी परिवहन करके जा रहे डंपर और ट्रको के अपने वाहन से 8 किलोमीटर तक पीछा करते रहे और इस दौरान लगातार संबंधित थाना पुलिस को अवैध बजरी वाहनों की सूचना भी देते रहे लेकिन संबंधित थानों का पुलिस जाब्ता उन अवैध बजरी वाहनों को जब तक करने के लिए नहीं आया और बजरी फे भरे डंपर और ट्रक अपनी रफ्तार बढ़ा कर भाग निकले । यह हाल है भीलवाड़ा जिले का इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भीलवाड़ा जिले में बजरी माफियाओं को पुलिस का खुला सरंक्षण प्राप्त है ।

भीलवाड़ा जिले मे जहाजपुर उपखंड, माण्डलगढ उपखःड हमीरगढ, मंगरोप क्षेत्रो मे अवैध बजरी का दोहन और परिवहन धड़ल्ले से हो रहा है रोकने मे जिला प्रशासन और पुलिस विभाग , खनिज विभाग पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है । जहाजपुर उपखंड के माधोपुरा,आमल्दा,रजवास,अभय पुरा, खजूरी में सरेआम सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना करते हुए प्रतिदिन बजरी माफिया बनास नदी से बजरी से भरे वाहनो को   आमल्दा क्षेत्र से सीधे शकरगढ़ थाना क्षेत्र से होकर कोटा बूंदी झालावाड़ जा रहे हैं ।

जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा को आमल्दा व रजवास क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोविड-19 जन जागरूकता जनसंपर्क दौरे पर थे तो उसी दौरान ग्रामीणों ने बजरी से भरे ट्रक ट्रेलर  की सूचना दी । विधायक मीणा की गाड़ी सड़क मार्ग से गुजर रही थी तो लंबी कतार में आधे दर्जन से अधिक बजरी से भरे  ट्रक आदि वाहनों सड़क मार्ग से गुजर रहे थे इस पर विधायक मीणा ने अपना कर्तव्य समझते हुए।इनका पीछा किया और गाडी मे चलते हुए ही विधायक मीणा ने शकरगढ़ कार्यवाह थाना प्रभारी रामप्रसाद मीणा को दूरभाष पर  सूचना दी परंतु 8 किलोमीटर विधायक मीणा बजरी से भरे वाहनों के कभी आगे तो कभी पीछे चलते रहे और शकरगढ़ थाने में इसकी लगाथाद सूचना देते रहे परंतु एक भी पुलिस का जवान मौके पर नहीं पहुंचा । और देखते ही देखते सभी बजरी से भरे ट्रक अपने गंतव्य की ओर तेज रफ्तार में भागने में सफल रहे।

इनका जुबानी

शनिवार शाम को मेरे विधानसभा क्षेत्र के अमलदा व रजवास क्षेत्र में जनसंपर्क कार्यक्रम कर रहा था उसी दौरान ग्रामीणों ने प्रतिदिन माधोपुरा गांव से बजरी से भरे हुए वाहनों की शिकायत की , और मैंने देखा कि बीच रास्ते में बजरी से भरे ट्रक लंबी कतार के रूप में तेज रफ्तार से दौड़ रहे थे मैने उनका पीछा किया और इसकी सूचना मैंने शकरगढ़ थाने में दी परंतु एक भी पुलिस वाला मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे सभी ट्रक जो बजरी से भरे हुए थे वह भागने में सफल रहे ऐसे में पुलिस प्रशासन की लापरवाही सरेआम सामने आई । मुख्य रूप से शक्करगढ सहित जिले मे पुलिस की मिली भगत से बजरी माफिया क्षेत्र में सक्रिय हैं एवं सुप्रीम कोर्ट के आदेश की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं । शीघ्र ही में इस मामले को प्रदेश स्तर पर उठाउगा

गोपीचंद मीणा विधायक जहाजपुर

बजरी से भरे वाहनों की सूचना जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने दी इस पर हम मौके पर पहुंच गए हैं ।
रामप्रसाद मीणा कार्यवाह थाना प्रभारी शकरगढ़

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम