Bhilwara News / Dainik reporter ( मूलचंद पेसवानी): भीलवाड़ा जिले की कोटड़ी थाना पुलिस ने शुक्रवार को बाइक चोरी (Bike theft) के आदतन आरोपित को गिरफ्तार (Habitually arrested accused) कर चोरी की दो बाइक बरामद की है।
कोटड़ी थाना प्रभारी अशोक सांवरिया ने बताया कि बनेड़ा निवासी शिवम पुत्र श्रवण सोडानी ने 31 अक्टूबर को रिपोर्ट दी कि वो 29 अक्टूबर को अपनी बाइक से कोटड़ी चारभुजा मंदिर (Charbhuja Temple) आया था।
उसने बाइक, मंदिर परिसर स्थित रसोई के पास खड़ी की। इसके बाद वह कार्यक्रम में व्यस्त हो गया। दोपहर करीब 2.45 बजे उसे अपनी बाइक वहां नहीं मिली।
पुलिस ने सोडानी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच की। पुलिस ने मंदिर परिसर व आस-पास लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
पुलिस ने इस मामले में नेहरु नगर कोटड़ी निवासी शंकर पुत्र देबीलाल बैरवा को गिरफ्तार कर लिया। इसकी सूचना पर पुलिस ने चोरी की दो बाइक बरामद की है।
सांवरिया ने कहा कि शंकर लाल बाइक चोरी का आदतन आरोपित है। वह दुकान, होटल, मंदिर व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बैठकर रैकी करता है।
इसके बाद मौका मिलते ही बाइक चुराकर फरार हो जाता है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में सीआई सांवरिया के साथ कमलेश कुमार, सत्यपाल सिंह, महेंद्र सिंह, इंद्रलाल, सुरेंद्र कुमार व रवि कुमार शामिल रहे।