वीसी से कल होगी अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की बैठक, होगी समीक्षा

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Bhilwara News । अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ द्वारा सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में आंदोलन चलाया जा रहा है, जिसके चलते अब महासंघ की संगठनात्मक स्थिति एवं आंदोलन के चरणों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन 22 नवंबर रविवार होगा।

भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की इस बार प्रदेशस्तरीय बैठक विडियो कांफ्रेस के माध्यम से 22 नवंबर की प्रात: 11 बजे होगी, इस बारे में प्रदेश महामंत्री तेजसिंह राठौड़ ने पत्र भेजकर सभी प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी, संगठनों के प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, जिलाध्यक्ष एवं जिलामंत्री को विशेष तौर पर भाग लेने के लिये निर्देशित किया है।

भीलवाड़ा से भी जिलाध्यक्ष , जिला मंत्री बैठक में भाग लेंगे, इस महत्वपूर्ण विडियों कांन्फ्रैस बैठक में महासंघ द्वारा अब तक घोषित कार्यक्रमों की समीक्षा, महासंघ द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों में सहयोग करने वाले तटस्थ संगठनों के विषय में निर्णय लिये जायेगें तथा आंदोलन के अग्रिम चरणों की रूपरेखा तय की जायेगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम