श्री पार्श्वनाथ वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में 3 दिवसीय पार्श्वनाथ प्रिमियर लीग क्रिकेट मैत्री मैच का आगाज

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा / श्री महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर श्री पार्श्वनाथ वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान मे 3 दिवसीय पार्श्वनाथ प्रिमियर लीग किकेट प्रतियोगिता का आयोजन आज से शुरू हो गया है । प्रतिस्पर्धा में जीतने वाले को पारितोषक देकर सम्मानित किया जायेगा ।

सोसायटी द्वारा पत्रकार वार्ता मे सोसायटी अध्यक्ष नवीन डांगी ने बताया कि तीन दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन आज शांम से शुरू जो 17 अप्रैल तक चलेगा। सोसाइटी के ही शारदा ग्राउण्ड पर क्रिकेट मैंच सांय 2 पारियों में खेले जायेंगे । आज उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक ,
जीतों एपेक्स के वाईस प्रेसीडेन्ट व नवकार ग्रुप के चेयरमैन महावीर सिंह चौधरी,अध्यक्षता गोभक्त व समाजसेवी अशोक कोठारी व ब्राण्डेड फेक्ट्री के डायरेक्टर लक्ष्मीलाल गांधी, आनन्द चपलोत व नवीन डांगी थे ।

डांगी ने बताया की लीग कम नॉकऑउट के आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में 4 टीमों को पॉवर हिटर , पार्श्वनाथ टाईगर , रेड वारियर्स व डेन्जर्स वारियर्स का नाम दिया गया है साथ ही इन टीमों को टी – शर्ट व केप उपलब्ध कराई गई है । सोसायटी के मंत्री धर्मवीर चौधरी ने बताया की दर्शकों के बैठने की समुचित व्यवस्था कर फुड कोर्ट उपलब्ध कराया जायेगा जहां पर दर्शक खाने पीने के साथ क्रिकेट मेच का लुफ्त उठा पायेंगे ।

खेल समिति के संयोजक डॉ.सुनील मित्तल ने बताया की प्रतियोगिता में मैन ऑफ द टुर्नामेंन्ट , मैन ऑफ द मेच , बेस्ट बल्लेबाज , बेस्ट बॉलर को उपहारों द्वारा सम्मानित किया जायेगा। टीमों के आयोजक अशोक कोठारी , बसंत गांधी , आनन्द चपलोत व नवीन डांगी होंगे ।

फुड कोर्ट जोन के प्रायोजक वर्धमान इम्पेक्स के निदेशक अभिषेक पोखरना होंगे । प्रेसवार्ता में सोसायटी के संरक्षक राजेन्द्र प्रसाद बिराणी , संयोजक प्रदीप सांखला , मीडिया प्रभारी जसराज चोरडिया व अमित सेठ, खेल समिति के सदस्य नरेश डांगी व पारस सिंघवी , उपाध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी , संयुक्त सचिव निर्मल झंवर व कोषाध्यक्ष राकेश सोमानी , दिनेश हिंगड उपस्थित थे ।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम