भीलवाड़ा में 3 लाख घरों मे फहराएगा तिरंगा, कलेक्टर मोदी ने बनाई रूपरेखा, ली बैठक

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

भीलवाड़ा / स्वाधीनता दिवस समारोह (15 अगस्त) धूमधाम से उत्सव की तरह मनाया जायेगा। शहर के मुख्य चौराहों और सरकारी इमारतों को रोशनी से सजाया जायेगा। आजादी के पर्व पर मुख्य समारोह सुखाड़िया स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। मुख्य समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि द्वारा झंडारोहण सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर किया जायेगा।

बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर आशीष मोदी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम से पूर्व सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

लगेंगे प्रवेश द्वार 

शहर से मुख्य समारोह स्थल सुखाडिया स्टेडियम तक उच्च कोटि के गुणवत्तायुक्त प्रवेश द्वार लगाये जायेंगे। इसके लिए सचिव नगर विकास न्यास को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सर्किट हाउस से भीलवाडा चितौड़ रोड पर सुखाड़िया स्टेडियम तक एवं स्टेडियम मोड से सुखाड़िया स्टेडियम आटूण रोड़ तक प्रवेष द्वार लगवाये जाएंगे। मुख्य समारोह स्थल के अंदर ग्राउंड में पर्याप्त मात्रा में ध्वज लगाये जायेंगे।

मुख्य समारोह स्थल पर मंच की व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर विकास न्यास को सौंपी गई है। समारोह स्थल पर आगंतुकों के लिए कुर्सियों, दरियों, शामियाना, कनात, छाया-पानी, टॉयलेट आदि की व्यवस्था नगर परिषद एवं नगर विकास न्यास को संयुक्त रूप से करनी होगी। बारिश से बचाव के लिए समारोह स्थल पर टेंट की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश सचिव यूआईटी को दिये गये हैं।

प्रतिभाओं का होगा सम्मान

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा। प्रतिभाओं के लिए प्रशस्ति पत्र मय फ्रेम पुरस्कार एवं मेडल की व्यवस्था तथा मार्च पास्ट एवं बैंड प्रदर्शन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार की जिम्मेदारी नगर विकास न्यास की होगी। इसी के साथ स्वतंत्रता सेनानियों/शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं को समारोह स्थल तक लाने एवं ले जाने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान हेतु उच्च कोटि की शॉल, श्रीफल आदि की व्यवस्था यूआईटी द्वारा की जायेगी।

 

रिहर्सल के दौरान सुखाड़िया स्टेडियम पर मुख्य समारोह दिवस तक प्राथमिक चिकित्सा के लिए ए श्रेणी के कम्पाउण्डर एवं आवश्यक दवाईयों की व्यवस्था पीएमओ द्वारा की जायेगी। समारोह के दौरान ए श्रेणी चिकित्सा दल मय एम्बूलेंस समारोह स्थल पर मौजूद रहेगा।

व्यवस्थाओं का बटंवारा

मार्च पास्ट एवं बैंड प्रदर्शन के लिए प्रतिभागियों के लिए पूर्वाभ्यास के दौरान 12 अगस्त से परिवहन व्यवस्था जिला परिवहन अधिकारी व जिला रसद अधिकारी द्वारा मुख्य समारोह में व्यायाम प्रदर्शन, परेड आदि कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं एवं अन्य के लिए मिठाई की व्यवस्था जिला रसद अधिकारी द्वारा की जायेगी।

पूर्व संध्या पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को शाम 6.30 बजे से टाउनहाल, नगर परिषद भीलवाडा में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी अपनी प्रस्तुति देंगे।

हर-घर-झण्डा कार्यक्रम 

‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के आयोजन की श्रृंखला में 9 अगस्त से 16 अगस्त तक ‘‘हर घर झण्डा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिले में ‘‘हर घर झण्डा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न विभागों एवं वृहद स्तर पर व्यापक जन सहभागिता के साथ आयोजित किया जाएगा। जिले के समस्त राजकीय एवं निजी संस्थानों, कार्यालयों, विद्यालयों आदि में तिरंगा फहराये जाने तथा सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रतियोगिता आदि का आयोजन भी किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान जिले में ‘‘हर घर झण्डा‘‘ कार्यक्रम/आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किये जाने तथा वृहद स्तर पर (ग्राम पंचायत स्तर तक) आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

यह थे उपस्थित

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राजेश गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) उत्तम सिंह शेखावत, जिला परिषद सीईओ श्रीमती शिल्पा सिंह सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम