भाजपा के नेता बागी कोठारी को मनाने में रहे विफल भीलवाड़ा में त्रिकोणीय मुकाबला

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News/ विधानसभा चुनाव में भीलवाड़ा शहरी विधानसभा सीट से आज नामांकन वापसी के अंतिम दिन तक भाजपा अपने बागी प्रत्याशी अशोक कोठारी को मनाने में पूरी तरह से विफल रही । नाम वापसी के अंतिम दिन आज आम आदमी पार्टी और आजाद पार्टी के निर्दलीय प्रत्याशियों सहित 11 निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान छोड़ने का निर्णय लिया।

अब चुनाव मैदान में 12 प्रत्याशी बचे है इनमें से मुख्य मुकाबला भाजपा कांग्रेस और विचार परिवार के निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कोठारी के बीच होगा ।

आज नामांकन वापसी की समय सीमा समाप्त होने तक आम आदमी पार्टी के अशोक मुंदडा, आजाद पार्टी के पंकज डीडवाना के अलावा निर्दलीय आजाद शर्मा, कैलाश सोनी, तेजमल शर्मा, दुर्गा प्रसाद सोनी, मधुबाला महाजन, मोहम्मद शब्बीर कुरैशी,राजेश पाटनी, राजेश सिंह सिसोदिया और सत्यनारायण उपाध्याय ने चुनाव मैदान छोड़ दिया है ।

इनके बाद अब चुनाव मैदान में भारतीय जनता पार्टी के विट्ठल शंकर अवस्थी कांग्रेस के ओम नारायणीवाल और विचार परिवार के निर्दलीय समाजसेवी गौ भक्त और संघ विचारधारा के अशोक कोठारी सहित 12 प्रत्याशी मैदान में डटे जिनका भाग्य का फैसला 25 नवंबर को मत पत्तियां में बंद होगा और परिणाम 3 दिसंबर को सामने आएगा बहरहाल इन 12 प्रत्याशियों में मुख्य मुकाबला विट्ठल शंकर अवस्थी ओं नारायणीवाल और अशोक कोठारी के बीच है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम