
जहाजपुर (आज़ाद नेब) चिराली योजना की जानकारी देने के लिए ग्राम साथिनों एवं महिला सुरक्षा सखियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ शंकर लाल बैरवा चिराली योजना के तहत दिए जा रहे प्रशिक्षण शिविर में कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं के ऊपर होने वाली घरेलू हिंसा की रोकथाम हेतु राजस्थान सरकार ने चिराली योजना के रूप में एक समुदाय का गठन किया है जो ग्राम स्तर पर उपसमूह व ग्राम पंचायत स्तर पर मुख्य समूह के रूप में महिलाओं व बालिकाओं को जानकारी देने के कार्य किया जाना है।
महिला एवं बाल विकास की महिला सुपरवाइजर मंजू पारीक ने बताया कि चिराली योजना के तहत आज बारह देवरा स्थित लंका मुखी हनुमान मंदिर में भीलवाड़ा की एनजीओ कार्यकर्ता ने ग्राम साथिन एवं महिला सुरक्षा सखी लिंग आधारित हिंसा से महिलाओं को बचाने के लिये तमाम योजनाओं के जरिये सुरक्षा प्रदान करने, Stop Violence Against Women के तहत राज्य की
महिलाओं तथा लड़कियों को घरेलू हिंसा तथा लिंग भेद के चलते होने वाली हिंसा से जुड़े मामलों के लिये पूरे समुदाय को जागरूक करने के लिए ग्राम साथिनों एवं सुरक्षा सखियों को प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण शिविर मे तकरीबन 70 ग्राम साथिनों एवं सुरक्षा सखियों ने भाग लिया।