जहाजपुर ब्लॉक में 38 पंचायतों की 242 टीमों के 2722 खिलाड़ियों के बीच कल होगा ओलंपिक खेल मुकाबला

Azad Mohammed nab
2 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का पहला चरण समाप्त हो चुका है दूसरे चरण के लिए ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 12 सितंबर को ग्राम पंडेर में आयोजित होने जा रहा है। ब्लॉक स्तर पर आयोजन की तैयारियां जोरों शोरों से की जा चुकी है। पंचायत स्तर पर प्रतिभा का कौशल दिखाने के बाद अब खिलाड़ी ब्लॉक स्तर पर दमखम दिखाने को तैयार हैं।

एसीबीओ ओमप्रकाश खटीक ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता 12 से 15 सितंबर तक आयोजित की जा रही है। इस ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में 38 पंचायतों की 242 टीमों के 2722 खिलाड़ियों के बीच 6 खेलों में कल ग्राम पंडेर में ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक प्रतियोगिता की शुरूआत होगी। जिसमें कबड्डी की 74 टीमों के 888 खिलाड़ी, खो-खो की 37 टीमों के 444 खिलाड़ी, हॉकी की 21 टीमों के 252 खिलाड़ी, शूटिंग वॉलीबॉल की 18 टीमों के 144 खिलाड़ी, टेनिस/क्रिकेट की 43 टीमें के 602 खिलाड़ी भाग लेंगे।

गौरतलब है कि खेल दिवस 29 अगस्त को प्रत्येक ग्राम पंचायत पर चार दिवसीय ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें कबड्डी, खो-खो, हॉकी, शूटिंग वॉलीबॉल, टेनिस, क्रिकेट खेलों की 126 टीमों के 22 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। ग्राम पंचायत स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों का चयन किया गया था जो कल होने वाले ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365