जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में तीन शिक्षकों को किया सम्मानित

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा। शिक्षक का का दर्जा इस जगत में सर्वोपरि माना है, शिक्षक अच्छे समाज का निर्माता है, ये विचार शिक्षा विभाग द्वारा भारत के शिक्षाविद और पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विधायक प्रत्याशी श्री अनिल डांगी ने प्रकट किए। अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक श्री विवेक धाकड़ ने गुरु की महिमा को अतुलनीय बताया तथा कहा की शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिए मैं सदा अपने आप को समर्पित कर सकूं।

विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर  उत्तम सिंह शेखावत ने शिक्षकों को आने वाली चुनौतियों से सामना करने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। इस दौरान पूर्व सभापति नगर परिषद श्रीमती मंजू पोखरणा ,सेवादल के जिलाध्यक्ष योगेश सोनीभी मौजूद रही। उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन शिक्षकों विनीत कुमार लोढ़ा, सुरेंद्र सिंह चौहान तथा कैलाश चंद्र कचोलिया को सम्मानित किया गया। शिक्षा अधिकारी  योगेश पारीक ने बताया कि श्रेष्ठ शिक्षक वही है जो अपने शिष्य का पूर्ण सजगता से संरक्षण करता है तथा उसको हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम पूर्व में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर सम्मानित हो चुके शिक्षकों का माल्यार्पण व तिलक लगाकर तथा दुपट्टा भेंट कर स्वागत किया गया। राबाउमवि सुभाषनगर प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी, प्रिंसिपल अंतिम व्यास, कार्यक्रम की आयोजक सेमुमा राबाउमावि भीलवाड़ा की संस्था प्रधान आशा लढ़ा तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी, कार्यक्रम अधिकारी नीरज शर्मा, बी बी गोयल ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। अंत में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा बंंशीलाल कीर ने सभी का आभार जताया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम