भीलवाड़ा। प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भीलवाड़ा के स्मृति वन केंद्र पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज से तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे।
केंद्र की संचालिका बी के तनु बहन ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर हरनी महादेव रोड स्थित केंद्र पर विशाल ज्योतिर्लिंग एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग की झांकियां के दर्शन आज से ही शुरू हो जाएंगे इसके साथ ही शिव दर्शन मूर्ति संग्रहालय तथा स्वर्णमणि युग झांकी विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहेगी इसके अलावा प्रतिदिन तनाव मुक्ति राजयोग शिविर का आयोजन होगा ।
यह शिविर पूरी तरह से निशुल्क होगा जिसके माध्यम से तनाव से कैसे मुक्त किया जाता है और राजयोग की अनुभूति कराई जाएगी उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारी केंद्र पर आज से ही 9 मार्च तक शायद 4:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक झांकियां के दर्शन पर राजयोग का लाभ लिया जा सकता है