भीलवाड़ा में महाशिशरात्रि का तीन दिवसीय मेला कल से, होंगे विभिन्न कार्यक्रम

Mahashivratri tomorrow, Panchagrahi special yoga, what to do and don't do it even by forgetting, what to know

भीलवाड़ा/ महाशिवरात्रि के पर्व पर नगर परिषद द्वारा कल से शहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरणी महादेव में तीन दिवसीय मेला आयोजन के साथ ही विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने बताया कि वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत हर वर्ष की भांति इस बार भी नगर परिषद भीलवाड़ा द्वारा शहर के सबसे प्राचीन शिवजी की स्थल हरणी महादेव में महाशिवरात्रि के पर्व पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा।

इस मेले में जहां विभिन्न तरह की दुकानें चकरी डॉलर खाने पीने की स्कॉलर और बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले चकरी लगाए जाएंगे तथा इसी के साथ ही मेल आरतियां और श्रद्धालुओं के लिए 3 दिन तक लगातार विभिन्न तरह के सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सभापति पाठक ने बताया कि 3 दिवसीय कार्यक्रमों की श्रंखला में 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रथम दिन विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा ।

जिसमें प्रख्यात भजन गायिका गीता रेबारी एवं उनकी टीम द्वारा भक्ति से परिपूर्ण और भक्ति रस की गंगावा ही जाएगी तथा दूसरे दिन 19 फरवरी को राजस्थान के स्थानीय कलाकारों द्वारा राजस्थानी संस्कृति के अनुरूप गिरे नृत्य का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें बाड़मेर नाथद्वारा जालौर सांगानेर चांदरास मांडलगढ़ की टीमों द्वारा ग्रीन टी के आकर्षक प्रस्तुतियां राजस्थान की झलक दी जाएगी तथा मेले के अंतिम दिन 20 फरवरी को विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।

जिसमें प्रख्यात कवि संतोष आनंद प्रताप फौजदार विनीत चौहान सुरेंद्र शर्मा पूनम वर्मा सुनील व्यास रणजीत राणा और योगेंद्र शर्मा अपने काव्य पाठ से प्रस्तुतियां देंगे उन्होंने बताया कि मेले के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है तथा नगर परिषद का पूरा प्रशासन मेले की बेटे को व्यवस्थाओं में लगा हुआ है मेले में आने वाले मेला हथियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखने का प्रयास किया जा रहा है।